Bank Holiday: कल गुरुवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 10 अप्रैल की छुट्टी – bank holiday sbi hdfc bob pnb bank will close on thursday 10 april 2025 why rbi give holiday

5

Bank Holiday: क्या कल गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को बैंक बंद रहेंगे? गुरुवार को सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद है। ऐसे में करोड़ों बैंक ग्राहकों के मन में इसी बात का कन्फ्यूजन है कि कल बैंक खुलेंगे या नहीं? आपको बता दें कि कल गुरुवार 10 अप्रैल को ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यहां जानिये कि RBI ने सभी बैंकों को क्यों दी है गुरुवार की छुट्टी।गुरुवार 10 अप्रैल को क्या है?गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती है। महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व जैन समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन लोग भगवान महावीर के उपदेशों अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह को याद करते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। मंदिरों में विशेष पूजा, शोभा यात्राएं और प्रवचन आयोजित किए जाते हैं।संबंधित खबरेंगुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बंद होंगे बैंक?गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे। काफी राज्यों में गुरुवार को बैंक खुले भी रहेंगे। यहां आपको RBI की लिस्ट बता रहे हैं। बैंक जाने से पहले अपनी ब्रांच में कॉल करके जाने लें कि बैंक गुरुवार को खुले होंगे या नहीं।अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्टभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल एक राज्य-विशेष बैंक छुट्टी कैलेंडर जारी करता है, जिसमें पूरे साल की आधिकारिक बैंक छुट्टियां दी होती हैं। इस महीने अलग-अलग राज्यों में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, बोहाग बिहू, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, बाबू जगजीवन राम जयंती, सरहुल, तमिल न्यू ईयर, हिमाचल डे, विशु, चेइराओबा, गारिया पूजा, और परशुराम जयंती भी शामिल हैं।अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?10 अप्रैल (गुरुवार) – गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में महावीर जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती और कुछ राज्यों के नए साल के पर्व (विशु, बिहू, तमिल न्यू ईयर) के कारण मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।15 अप्रैल (मंगलवार) – असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे और बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे।18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा, जो एक आदिवासी त्योहार है, मनाई जाएगी।29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।RBI की हॉलिडे लिस्ट अप्रैल 2025 1 5 10 14 15 16 18 21 29 30 अगरतला • • • • अहमदाबाद • • • • आईजॉल • • इंफाल • • • ईटानगर • • • कानपुर • • • • कोच्‍ची • • • कोलकाता • • • • • कोहिमा • • गंगटोक • • • गुवाहाटी • • • • चंडीगढ़ • • चेन्‍नै • • • • जम्मू • • जयपुर • • • तिरुवनंतपुरम • • • देहरादून • • • नई दिल्‍ली • • • नागपुर • • • • पटना • • • पणजी • • • बंगलूर • • • • • बेलापुर • • • • भुवनेश्वर • • • भोपाल • • • मुंबई • • • • राँची •• • • • रायपुर • • लखनऊ • • • • श्रीनगर • • शिमला • • शिलांग • हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • • • हैदराबाद – तेलंगाना • • • • छुट्टी का कारण दिन बैंकों द्वारा अपनी वार्षिक लेखाबंदी सुनिश्चित करना/सरहुल 1 बाबु जगजीवन राम जन्मदिवस 5 महावीर जन्म कल्याणक/महावीर जयंती 10 डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती/विशु/बीजू/बुइसु महोत्सव/महाविशुव संक्रांति/तमिल नववर्ष दिवस/बोहाग बीहु/चेईराओबा 14 बंगाली नव वर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/बोहाग बिहु 15 बोहाग बीहु 16 गुड फ्राइडे 18 गरिया पूजा 21 भगवान श्री परशुराम जयंती 29 बसव जयंती/अक्षय तृतीया 30

Leave A Reply

Your email address will not be published.