Bank Holidays: 10 मई शनिवार को बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें RBI की लिस्ट – bank holiday india pakistan war bank will close today 10 may check rbi list sbi pnb hdfc closed
Bank Holidays: क्या आप आज शनिवार 10 मई 2025 को बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं? तो पहले जान लें कि बैंक खुलेंगे या नहीं। शनिवार 10 मई को बैंक बंद रहेंगे। आम लोगों को सभी बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेंगी। वह सिर्फ ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये अपने काम निपटा सकेंगे।बैंक ब्रांच जाकर निपटाने वाले काम नहीं कर सकेंगेबैंक बंद रहने का मतलब है कि ग्राहक कैश जमा करने या पैसा निकालने, चेक क्लियरिंग, पासबुक अपडेट और अन्य बैंकिंग सर्विस का फायदा नहीं उठा सकते। बैंक शाखाओं के अलावा, एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी डिजिटल सर्विस भी पूरी तरह चालू रहेंगी।संबंधित खबरेंशनिवार और रविवार के कारण कब बंद रहेंगे बैंकमई में नियमित साप्ताहिक छुट्टियां के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सभी रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 मई को बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक 10 और 24 मई को बंद रहने वाले हैं।मई 2025 में राज्यों के मुताबिक बैंक हॉलिडे की लिस्ट12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा – अगरतला, आइज़ोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद।16 मई (शुक्रवार): राज्य दिवस – गंगटोक में बैंक बंद।26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम की जयंती – अगरतला में बैंक बंद।29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती – शिमला में बैंक बंद।ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी?हां, इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए पैसों का ट्रांजेक्शन बिल पेमेंट और दूसरी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, बैंक ब्रांच में कामकाज नहीं होगा, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जरूरी काम पहले से निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।RBI की मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट मई 2025 1 9 12 16 26 29 अगरतला • • अहमदाबाद आईजॉल • इंफाल • ईटानगर • कानपुर • कोच्ची • कोलकाता • • • कोहिमा गंगटोक • गुवाहाटी • चंडीगढ़ चेन्नै • जम्मू • जयपुर तिरुवनंतपुरम • देहरादून • नई दिल्ली • नागपुर • • पटना • पणजी • बंगलूर • बेलापुर • • भुवनेश्वर भोपाल • मुंबई • • राँची • रायपुर • लखनऊ • श्रीनगर • शिमला • • शिलांग हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • हैदराबाद – तेलंगाना • RBI छुट्टियों की लिस्ट छुट्टियों का कारण दिन महाराष्ट्र दिन/मई दिवस (मजदूर दिवस) 1 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 9 बुद्ध पूर्णिमा 12 राज्य दिवस 16 काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन 26 महाराणा प्रताप जयंती 29 Gold Rate Today: आज सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट, 2300 रुपये तक गिरा सोना, जानिये गुरुवा