ट्रेंडिंग
Dream11 की पैरेंट फर्म की 'घर वापसी', आखिर अमेरिका से भारत क्यों शिफ्ट किया हेडक्वार्टर? - dream spo... इनकम टैक्स कटौती, रेपो रेट में कमी... अप्रैल में आपकी जेब पर बड़ा असर डालेंगे ये वित्तीय बदलाव - apr... अप्रैल में इन 4 शेयरों से होगी मोटी कमाई - dharmesh shah of icici securities has suggested these 4 s... Bank Holiday: कल मंगलवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 1 अप्रैल की छुट्टी - bank... ABREL ने ITC को बेचा पल्प और पेपर प्लांट, रियल एस्टेट पर बढ़ाएगी फोकस - abrel strategic move sells p... 1 अप्रैल से लगेगा प्रोफेशनल टैक्स, सैलरी और प्रोफेशनल पर क्या होगा इसका असर? - aadhra pradesh govern... MI vs KKR Highlights: घर पर मुंबई को मिली पहली जीत, अपने डेब्यू मैच में छाए अश्विनी कुमार, कोलकाता क... आपकी जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करता है आपके पर्सनल लोन का इंटरेस्ट - personal loan your personal loan i... Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में 9 दिन पीएम मोदी इन सख्त नियमों के साथ रखते हैं उपवास, ऐसा रहता ह... EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी! ₹5 लाख तक बढ़ेगी ऑटो-क्लेम लिमिट, जानिए पूरी डिटेल - epfo update pf wit...

31 March 2025: ईद के दिन खुले रहेंगे बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस? यहां जानिये क्या होगा खुला और बंद – 31 march 2025 what is open and close on monday eid ramzaan day income tax insurance bank sbi hdfc

1

31 March 2025: 31 मार्च 2025 को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है। इस दिन ईद-उल-फित्र रमजान ईद भी मनाई जाएगी। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे या बंद होंगे। अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग काम है, तो उसे 31 मार्च से पहले निपटाने की कोशिश करें। क्योंकि हो सकता है कि इस दिन कुछ सर्विस सीमित रहें। खासकर टैक्स और इंश्योरेंस से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटा लेना बेहतर रहेगा। 31 मार्च को बैंकिंग सर्विस जारी रहेंगी, लेकिन भीड़ और ईद की छुट्टी के कारण परेशानी हो सकती है।बैंकिंग सर्विस पर क्या असर पड़ेगा?रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आदेश दिया है कि सरकारी ट्रांजेक्शन संभालने वाले सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे। इससे टैक्स भरने और अन्य फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत न हो। हालांकि, यह दिन सार्वजनिक अवकाश भी है, इसलिए सामान्य बैंकिंग सर्विस पर असर पड़ सकता है।संबंधित खबरेंटैक्स भरने वालों के लिए जरूरी जानकारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि 29, 30 और 31 मार्च को सभी इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे। इसका मकसद यह है कि लोग समय पर अपना टैक्स भर सकें और अंतिम समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।बीमा कंपनियां भी रहेंगी खुलीइंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने भी बीमा कंपनियों को 29, 30 और 31 मार्च को खुले रखने का निर्देश दिया है, ताकि पॉलिसीधारकों को किसी तरह की समस्या न हो।आरबीआई की खास तैयारीआरबीआई ने भी 31 मार्च के लिए खास बैंकिंग व्यवस्थाएं की हैं।सरकारी ट्रांजेक्शन संभालने वाली सभी बैंक शाखाएं सामान्य समय तक खुली रहेंगी।सरकारी चेक कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग ऑपरेशन होगा।जीएसटी, टैक्स, कस्टम ड्यूटी जैसी सरकारी ट्रांजेक्शन की रिपोर्टिंग 1 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक हो सकेगी।रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार कुल 33 एजेंसी बैंक हैं। इनमें 12 सरकारी बैंक, 20 प्राइवेट बैंक और एक विदेशी बैंक शामिल है। ये है बैंकों की लिस्टसरकारी बैंक1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2. बैंक ऑफ इंडिया3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र4. कैनरा बैंक5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया6. इंडियन बैंक7. इंडियन ओवरसीज बैंक8. पंजाब एंड सिंध बैंक9. पंजाब नेशनल बैंक10. बैंक ऑफ बड़ौदा11. यूको बैंक12. यूनियन बैंक ऑफ इंडियाप्राइवेट बैंक13. एक्सिस बैंक लिमिटेड14. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड15. डीसीबी बैंक लिमिटेड16. फेडरल बैंक लिमिटेड17. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड18. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड19. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड20. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड21. इंडसइंड बैंक लिमिटेड22. जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड23. कर्नाटका बैंक लिमिटेड24. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड25. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड26. आरबीएल बैंक लिमिटेड27. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड28. यस बैंक लिमिटेड29. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड30. बंधन बैंक लिमिटेड31. CSB बैंक लिमिटेड32. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेडविदेशी बैंक33. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेडGold Rate Today: आज शुक्रवार को महंगा हुआ सोना, चेक करें 28 मार्च का गोल्ड रेट

Leave A Reply

Your email address will not be published.