बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की नई FD योजना! BoB Square Drive स्कीम 444 दिनों में देगी 7.75% इंटरेस्ट – bank of baroda new fd scheme bob square drive is of only for 444 days will make you rich

6

Bank of Baroda New FD Scheme: देश के बड़े सरकारी बैंकों की लिस्ट में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 7 अप्रैल को अपनी एफडी के रेट्स में बदलाव किया है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नई एफडी स्कीम लॉन्च की है। इस नई एफडी का नाम bob Square Drive Deposit Scheme है। ये नई स्कीम 444 दिनों के पीरियड की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस योजना में अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम का पैसा निवेश कर सकते हैं।BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेटसामान्य नागरिकों को 7.15% सालानासंबंधित खबरेंसीनियर सिटीजन को 7.65% सालानासुपर सीनियर सिटीजन नागरिकों को 7.75% सालाना ब्याज मिलेगाअगर जमा अमाउंट में 1 करोड़ से ज्यादा और 3 करोड़ से कम है। ये नॉन-कॉलेबल है, तो ब्याज दर 7.20% से 7.80% तक हो सकती है। नॉन कॉलेबल एफडी में मैच्योरिटी से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। अगर पैसा निकालेंगे तो चार्ज कटेगा। कॉलेबल एफडी में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाला जा सकता है। इस स्कीम के साथ बैंक ने अपनी पुरानी ‘उत्सव डिपॉजिट स्कीम’ को बंद कर दिया है। ये फेस्टिवल के टाइम में लॉन्च की गई थी जिसे अब बंद कर दिया है। अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम के नाम से एफडी लॉन्च की है।BOB की FD की नई ब्याज दरें (Callable Deposits – 3 करोड़ से कम)7 से 14 दिन – 4.25%15 से 45 दिन – 4.50%46 से 90 दिन – 5.50%91 से 180 दिन – 5.60%181 से 210 दिन – 5.75%211 से 270 दिन – 6.25%271 दिन से 1 साल – 6.50%1 साल से 400 दिन – 7% (सीनियर सिटीजन को 7.50%, सुपर सीनियर सिटीजन को 7.60%)2 से 3 साल – 7.15% (वरिष्ठ – 7.65%, सुपर सीनियर सिटीजन – 7.75%)5 से 10 साल – 6.50% (सुपर सीनियर सिटीजन – 7.50%)टैक्स सेविंग FD (5 साल का पीरियड)सामान्य नागरिकों के लिए – 6.80%सीनियर सिटीजन को – 7.40%सुपर सीनियर सिटीजन को – 7.50%5 साल से ऊपर और 10 साल तक की टैक्स सेविंग FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.50% और सीनियर और सुपर सीनियर सीनियर सिटीजन को 7.50% तक ब्याज मिलेगा।बैंक बड़ौदा ने क्यों किया बदलाव?बैंक ने कहा कि यह बदलाव बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार किए गए हैं। इससे निवेशकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और ब्याज दरें अधिक आकर्षक बनेंगी, खासकर सीनियर सिटीजन के लिए। नई ब्याज दरें और स्कीमें 7 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं और यह 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर लागू होंगी।EPFO का बड़ा फैसला! PF निकालने के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक, न कंपनी की मंजूरी, 2 दिन

Leave A Reply

Your email address will not be published.