बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाया स्पेशल FD पर इंटरेस्ट! अब 444 दिनों की एफडी पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट – bank of baroda bob square drive deposit scheme decrease interest rate
Bank of Baroda New FD Scheme: देश के बड़े सरकारी बैंकों की लिस्ट में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल में नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की थी। BOB ने 7 अप्रैल को bob Square Drive Deposit Scheme के नाम से एफडी शुरू की थी। बैंक इस पर सालाना 7.15 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा था लेकिन अब बैंक ने इसी एफडी पर ब्याज घटा दिया है। ये स्कीम 444 दिनों के पीरियड की है, जो एसबीआई बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम की तरह ही थी। एसबीआई की स्पेशल स्कीम 444 दिनों की है। ये नई दरें 5 मई 2025 से लागू हो गई हैं।BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेटसामान्य नागरिकों को 7.15% सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा था, जिसे घटाकर 7.10 फीसदी कर दिया गया है। सीनियर सिटीजन को 7.65% सालाना ब्याज ऑफर किया जा, जिसे घटाकर 7.60 ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन नागरिकों को 7.75% सालाना ब्याज की जगह 7.70 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक ने इस एफडी पर 0.05 फीसदी ब्याज घटा दिया है।संबंधित खबरेंBOB की FD पर ब्याज7 दिन से 14 दिन – आम जनता के लिए 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4.50 प्रतिशत15 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4.50 प्रतिशत46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6 प्रतिशत91 दिन से 180 दिन – आम जनता के लिए 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.10 प्रतिशत181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.25 प्रतिशत211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.75 प्रतिशत271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7 प्रतिशत1 साल – आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.30 प्रतिशत1 साल से अधिक और 400 दिनों से कम – आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.40 प्रतिशत400 दिन से अधिक और 2 साल तक – आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.40 प्रतिशत2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.50 प्रतिशत3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.30 प्रतिशत5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.50 प्रतिशत10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) – आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.75 प्रतिशत444 दिन – (Square Drive Deposit Scheme) – आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.60 प्रतिशतEPFO का बड़ा फैसला! PF निकालने के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक, न कंपनी की मंजूरी, 2 दिन