ट्रेंडिंग
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान - credit card usage g... 50 साल बाद कितनी रह जाएगी ₹1 करोड़ की वैल्यू, क्या है महंगाई की मार से बचने का तरीका? - inflation ca... Gmail Fraud: यूजर्स को मिला फर्जी सिक्योरिटी अलर्ट, जानें नए फ्रॉड से कैसे बचाएं अपने पैसे - gmail f... Mother’s Day Special: आज की 'मॉम' बच्चों को कैसे सिखा रहीं बचत की ABCD, किन बातों पर रहता है जोर? - ... 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN कार्ड कैसे बनवाएं? जानिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं अप्लाई - how... EV गाड़ी के लिए ले रहे हैं इंश्योरेंस, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान - buying insurance for electric v... Home Insurance: युद्ध से अगर घर को नुकसान पहुंचे, तो क्या बीमा काम आएगा? - home insurance war damage... अब WhatsApp से भर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिये एलआईसी प्रीमियम घर बैठे ऑनलाइन भरने का तरीका - lic l... जल्दी खत्म करना चाहते हैं पर्सनल लोन? जरूरी नियम के साथ जानिए पूरा प्रोसेस - personal loan preclosur... Kotak Mahindra Bank अब डेबिट कार्ड पर नहीं देगा इंश्योरेंस की सुविधा, जानिए कब से होगा लागू - kotak ...

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान – credit card usage guide limit interest score risk

2

Credit Card Usage Guide: क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है, खासकर युवाओं के बीच। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर इमरजेंसी फंडिंग तक, क्रेडिट कार्ड बेहद उपयोगी फाइनेंशियल टूल बनकर उभरा है। लेकिन, अगर इसे समझदारी से न इस्तेमाल किया जाए, तो यह कर्ज और ब्याज के जाल में फंसा सकता है। ऐसे में, क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन 6 बातों को जानना बेहद जरूरी है:1. क्रेडिट लिमिट: खर्च की एक तय सीमाहर क्रेडिट कार्ड की एक अधिकतम खर्च सीमा होती है, जिसे क्रेडिट लिमिट कहा जाता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके कार्ड की लिमिट ₹50 हजार है, तो आप इससे ₹50 हजार तक ही खर्च कर सकते हैं। इससे अधिक का लेन-देन मुमकिन नहीं होता। हालांकि, आप बाद में क्रेडिट लिमिट बढ़वा सकते हैं।संबंधित खबरें2. यूटिलाइजेशन रेश्यो: क्रेडिट स्कोर पर सीधा असरआप अपनी कुल लिमिट में से कितना हिस्सा खर्च कर रहे हैं, उसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कहा जाता है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि यह अनुपात 30% से कम होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आपकी क्रेडिट लिमिट ₹50 हजार है, तो आदर्श स्थिति में आपको एक साइकल में ₹15 हजार से अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।3. समय पर भुगतान से सुधरता है क्रेडिट स्कोरअगर आप हर महीने अपने कार्ड का बिल समय से पहले या समय पर चुकाते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है। यह भविष्य में अधिक लिमिट वाले कार्ड, सस्ती ब्याज दरों पर लोन और अन्य वित्तीय फायदे दिला सकता है।4. ब्याज-मुक्त अवधि का समझदारी से करें इस्तेमालक्रेडिट कार्ड पर आमतौर पर 45 से 50 दिनों की ब्याज-मुक्त अवधि मिलती है। अगर इस दौरान पूरा बकाया चुका दिया जाए, तो कोई ब्याज नहीं लगता। लेकिन इस अवधि के बाद यदि बकाया बचा रह जाए, तो उस पर 35–40% तक सालाना ब्याज लग सकता है।5. केवल “मिनिमम ड्यू” चुकाना पड़ेगा भारीकार्ड कंपनियां बिल में न्यूनतम भुगतान राशि (Minimum Due) भी बताती हैं, जो कुल बकाया का एक छोटा हिस्सा होती है। लेकिन केवल यह राशि चुकाना समझदारी नहीं है। ऐसा करने पर बाकी बकाया पर ब्याज लगना जारी रहता है, जिससे कर्ज तेजी से बढ़ सकता है।6. नकद निकासी से बचेंक्रेडिट कार्ड से एटीएम के जरिए नकद पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन इस पर तुरंत और अधिक ब्याज लगता है। साथ ही, कैश विड्रॉल फीस भी वसूली जाती है। इसलिए, जितना हो सके, इस विकल्प का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।यह भी पढ़ें : 50 साल बाद कितनी रह जाएगी ₹1 करोड़ की वैल्यू, क्या है महंगाई की मार से बचने का तरीका?

Leave A Reply

Your email address will not be published.