Bengaluru Weather: बेंगलुरु में भारी बारिश, 10 फ्लाइट्स चेन्नई डायवर्ट, जानिए IMD का बड़ा अपडेट – bengaluru relief from scorching heat as heavy rains and thunderstorms lashed 10 flights diverted to chennai
Bengaluru Weather: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। मौसम खराब होने के चलते कुल 10 उड़ानें चेन्नई डायवर्ट की गई हैं। बता दें कि शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश और आंधी ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 22 और 23 मार्च को बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।हवाई यात्रा पर असरखराब मौसम के कारण बेंगलुरु आने वाली कम से कम 10 उड़ानों को चेन्नई की ओर डायवर्ट पड़ा। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बताया कि बेंगलुरु में खराब मौसम की वजह से उनकी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करते रहें। बारिश से गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन इसका असर हवाई यात्रा पर भी देखने को मिला।संबंधित खबरेंइंडिगो ने यात्रियों को दी सलाहइंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति नियमित रूप से जांचते रहें। एयरलाइन ने कहा कि उनकी वेबसाइट पर फ्लाइट रीबुकिंग और रिफंड के लचीले विकल्प उपलब्ध हैं। इंडिगो की टीमें हालात सुधारते ही उड़ानों का संचालन फिर से सुचारू और समय पर शुरू करने के लिए काम कर रही हैं। यात्रियों को भरोसा दिलाया गया है कि एयरलाइन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और रियल-टाइम अपडेट देती रहेगी।कर्नाटक में कहां-कहां होगी बारिश?मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 22 मार्च को कर्नाटक के कई इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। दक्षिण कन्नड़, चिक्कमगलुरु, मैसूरु, कोडागु, हासन और चामराजनगर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं बेंगलुरु और आसपास के जिलों में भी मौसम बदल सकता है। बीदर, कलबुर्गी, यादगीर, विजयपुरा और रायचूर के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश के आसार हैं।तेज हवाओं की चेतावनीआईएमडी ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। हालांकि, कर्नाटक के कुछ अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अपडेट्स पर नजर बनाए रखें और यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं।