IPL 2025 के बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने दी गुड न्यूज, घर आई नन्ही परी – athiya shetty and cricketer kl rahul have become parents to a baby girl
KL Rahul: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच के दौरान केएल राहुल ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी अब पिता बन गए हैं। केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। राहुल ने यह खुशखबरी खुद फैंस के साथ साझा की है।बता दें कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वह मैच से ठीक पहले घर लौट गए थे। वहीं अभी कुछ देर पहले केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। खबर शेयर करते हुए राहुल ने दो हंसों की पेंटिंग पोस्ट की, जिस पर एक संदेश लिखा था, ‘एक बच्ची का आशीर्वाद मिला’। दिल्ली टीम में पहली बार केएल राहुल राहुल इस बार पहली बार दिल्ली टीम में शामिल हुए हैं, लेकिन वह पहले मैच में नहीं खेल पाए। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर टीम छोड़ दी और घर लौट गए। इसी दौरान खबर आई कि वह पिता बने हैं। राहुल ने शनिवार शाम तक टीम के साथ अभ्यास किया था, लेकिन रविवार को वह टीम छोड़कर घर चले गए।पिछले सीजन तक वह लखनऊ टीम के कप्तान थे, लेकिन इस बार वह दिल्ली की ओर से खेलेंगे। हालांकि, उन्हें दिल्ली की जर्सी में खेलने में थोड़ा वक्त लगेगा, क्योंकि वह विशाखापत्तनम में हो रहे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं।