ट्रेंडिंग
केबल और वायर कंपनियों के शेयर में क्यों आया भूचाल? - wire and cable sector stocks have crashed today... Israel Gaza War: संघर्ष विराम टूटने के बाद इजरायल ने जमीनी ऑपरेशन बढ़ाया, गाजा अधिकारियों का दावा- ह... दिल्ली के मयूर विहार में मंदिरों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, भारी विरोध के बाद तोड़ने की कार्रवाई स्थगित ... Viral Video: राष्ट्रगान के दौरान अभिवादन करने लगे बिहार सीएम नीतीश कुमार, विपक्ष हुआ हमलावर, वीडियो ... IPL 2025 शुरू होने से पहले बदल गया इस मैच का वेन्यू, अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा मुकाबला - ipl 20... Honey Trap Case: कर्नाटक के 48 विधायक 'हनी ट्रैप' के हुए शिकार, मंत्री को भी फंसाने की कोशिश, जांच क... Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: धनश्री से तलाक के बीच चहल की टी-शर्ट क्यों हुई वायरल? मैसेज पढ़... Bajaj Finance में राजीव जैन बने वाइस चेयरमैन, अनूप कुमार साहा होंगे नए MD - bajaj finance appointed ... BHU Recruitment 2025: बीएचयू में जूनियर क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें- सैलरी, पदों की सं... Multibagger Stock: 5 साल में ₹2.5 लाख के बनाए ₹1 करोड़, एक साल में 180% का मिला रिटर्न - multibagger...

Bharat Dynamics Stocks: करेक्शन के बीच भी इस शेयर ने किया कमाल, अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई – bharat dynamics stocks deliver strong return in last one year if you invest today it may bring handsome return

3

भारत डायनामिक्स (बीडीएल) का प्रदर्शन दिसंबर तिमाही में शानदार रहा। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 38 फीसदी बढ़ा। यह कंपनी कई तरह के डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। इनमें सर्फेस टू एयर मिसाइल, एंटी टैक्स गाइडेड मिसाइल, टॉरपेडोस शामिल हैं। डिफेंस इक्विपमेंट के देश में ही उत्पादन करने के प्लान में इस कंपनी की बड़ी भूमिका है। इसलिए कंपनी अपनी क्षमता लगातार बढ़ा रही है। इसकी ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग है। एग्जिक्यूशन कैपेसिटी भी अच्छी है। कंपनी की नजरें एक्सपोर्ट के मौकों पर भी है।दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़ाBDL की रेवेन्यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में अच्छी रही। लेकिन, EBITDA ज्याद नहीं बढ़ी। यह दिसंबर 2023 तिमाही के 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गई। इसकी वजह मार्जिन का घटना है। कंपनी का मार्जिन रॉ मैटेरियल की कीमतें बढ़ने से 19 फीसदी से घटकर 15 फीसदी पर आ गया। अन्य आय साल दर साल आधार पर 4 फीसदी कम रही। हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 147 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन में 449 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की बड़ी वजह अन्य आय में कमी और प्रोविजनिंग रही।कंपनी की ऑर्डरबुक 20,900 करोड़ कीबीडीएल 40 से अधिक प्रोग्राम पर काम कर रही है। इनमें सर्फेस टू एयर मिसाइल और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल शामिल हैं। मैनेजमेंट ने FY25 की दूसरी तिमाही में प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। कंपनी की ऑर्डरबुक 20,900 करोड़ रुपये की है। यह सालाना रेवेन्यू का करीब 9 गुना है। इससे कंपनी के रेवेन्यू को लेकर तस्वीर साफ है। कंपनी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है। अगले 3-5 साल में प्रोडक्शन कैपेसिटी दोगुना और एक दशक में तीन गुना हो जाने की उम्मीद है।9 देशों में मिसाइल एक्सपोर्ट को सरकार की मंजूरीकंपनी की एक्सपोर्ट ऑर्डरबुक 2,717 करोड़ रुपये की है। सरकार ने आकाश मिसाइल को 9 देशों में एक्सपोर्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीडीएल की मौजूदगी बढ़ेगी। अभी कंपनी की कुल ऑर्डरबुक में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 13 फीसदी है। मैनेजमेंट को कुछ सालों में यह हिस्सेदारी बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इससे कंपनी के मार्जिन में भी इजाफा होगा।क्या आपको निवेश करना चाहिए?BDL की स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक, निर्यात बढ़ने की संभावना और क्षमता विस्तार को देखते हुए लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ का अनुमान लगाया जा सकता है। अभी स्टॉक में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 34 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। बेहतर रेवेन्यू की संभावनाओं को देखते हुए यह वैल्यूएशन ठीक है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का मालामाल किया है। इस दौरान इसका रिटर्न 53 फीसदी रहा है। बीते छह महीनों में कई दिग्गज स्टॉक्स का रिटर्न निगेटिव रहा है। लेकिन, बीडीएल का स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। 20 मार्च को यह स्टॉक करीब 4 फीसदी चढ़कर 1,245 रुपये पर बंद हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.