BHEL ने ऑर्डर बुक में बनाया नया रिकॉर्ड, टारगेट प्राइस समेत जानें पूरी डिटेल – bhel fy25 results order book share target returns analysis 2025
BHEL Target Price: सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है। BHEL ने ₹27,350 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है, जो सालना आधार पर 19% की वृद्धि है। यह आंकड़े कंपनी की प्रोविजनल और ऑडिट-पूर्व रिपोर्ट में सामने आए हैं।रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची ऑर्डर इनफ्लोसंबंधित खबरेंBHEL ने बताया कि उसने अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक ऑर्डर इनफ्लो हासिल किया है। इसकी कुल राशि ₹92,534 करोड़ रही। इस वृद्धि के साथ, BHEL की कुल ऑर्डर बुक ₹1,95,922 करोड़ तक पहुंच गई है, जो कि कंपनी के इतिहास में एक नई ऊंचाई है।पावर सेक्टर में कायम लीडरशिपपावर सेक्टर BHEL के लिए अब भी ग्रोथ का प्रमुख इंजन बना हुआ है। कंपनी ने इस क्षेत्र से ₹81,349 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं। यह आंकड़ा BHEL की बाजार में गहरी पकड़ और तकनीकी क्षमताओं को जाहिर करता है।इंडस्ट्रियल सेगमेंट में विविधता का लाभBHEL ने इंडस्ट्रियल सेगमेंट में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए ₹11,185 करोड़ के ऑर्डर जुटाए हैं। कंपनी की मौजूदगी अब ट्रांसपोर्टेशन, डिफेंस, प्रोसेस इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट जैसे विविध क्षेत्रों में है, जो उसके पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाती है।प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन में बड़ी उपलब्धिकंपनी ने FY25 के दौरान 8.1 गीगावॉट थर्मल पावर कैपेसिटी को सफलतापूर्वक कमीशन या सिंक्रोनाइज किया है। यह BHEL की ऑपरेशनल एफिशिएंसी और प्रोजेक्ट डिलीवरी क्षमताओं को रेखांकित करता है।FY26 की मजबूत शुरुआतBHEL अब FY2025-26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक, और सशक्त एग्जीक्यूशन पाइपलाइन के साथ प्रवेश कर रही है। कंपनी का कहना है कि वह बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े प्रभाव वाले प्रोजेक्ट्स पर फोकस बनाए रखेगी। BHEL ने अपने बयान में कहा कि वह इंडीजेनाइजेशन (स्थानीय तकनीक विकास) और स्टेकहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।BHEL शेयर प्राइस टारगेट 2025ब्रोकरेज हाउस Antique ने BHEL के लिए 300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। BHEL का शेयर गुरुवार (17 अप्रैल) को NSE पर ₹227.00 पर बंद हुआ था। Antique के टारगेट प्राइस के हिसाब से निवेशकों को अभी 32.16% का रिटर्न मिल सकता है। पिछले एक महीने के दौरान BHEL के शेयरों में 9.91% का उछाल आया है।यह भी पढ़ें : सरकारी कंपनी ने ₹8346 करोड़ के लोन में किया डिफॉल्ट, शेयरों पर दिख सकता है बड़ा असर