BHIM 3.0 हुआ लॉन्च, यूजर्स के लिए क्या नए बदलाव आए? होंगे ये फायदे – bhim 3 point 0 launched users can do these task new features bhim app
BHIM 3.0: अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। NPCI BHIM सर्विसेज (NBSL) ने BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है, जिससे पेमेंट करने और खर्चों को मैनेज करना अब पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट हो गया है। यह BHIM ऐप का तीसरा बड़ा अपडेट है, जिसे यूजर्स, बिजनेस और बैंकों के लिए खास बनाया गया है।BHIM 3.0 के नए फीचर्सबिल शेयर करने की सुविधा – अब आप दोस्तों और परिवार के साथ खर्च बांट सकते हैं। चाहे घर का किराया हो, खाने-पीने का बिल हो या कोई ग्रुप शॉपिंग – BHIM 3.0 में स्प्लिट पेमेंट करने की सुविधा दी गई है, जिससे हिसाब लगाना आसान हो जाएगा।फैमिली मोड – अब आप अपने परिवार के सदस्यों को जोड़कर उनके खर्चों पर नजर रख सकते हैं। साथ ही जरूरी पेमेंट को असाइन कर सकते हैं, जिससे पूरा परिवार एक साथ फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकेगा।खर्चों का हिसाब – नया स्पेंड एनालिटिक्स फीचर आपके हर महीने के खर्चों का पूरा ब्योरा देगा। यह ऑटोमैटिक तरीके से खर्चों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटेगा, जिससे बजट बनाना और सेविंग करना आसान होगा।रिमाइंडर अलर्ट – अब ऐप आपको पेंडिंग बिलों, UPI Lite एक्टिवेशन और बैलेंस कम होने पर खुद रिमाइंडर भेजेगा। इससे कोई जरूरी पेमेंट छूटेगा नहीं।ट्रेडर्स के लिए भी खास फीचर्सBHIM Vega – ट्रेडर्स अब BHIM ऐप के जरिए इन-ऐप पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को अलग से किसी और ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे ट्रांजेक्शन और तेज और आसान हो जाएगा।BHIM 3.0: भारत के लिए खासNPCI के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अजय कुमार चौधरी ने कहा कि BHIM 3.0 भारत को डिजिटल इकॉनमी की ओर ले जाने का एक और बड़ा कदम है। वहीं, NBSL की सीईओ ललिता नटराज ने बताया कि यह अपडेट खासतौर पर भारतीयों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे डिजिटल पेमेंट सभी के लिए आसान और सुरक्षित हो। BHIM 3.0 अब 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिससे देश के हर कोने में लोग डिजिटल पेमेंट का फायदा उठा सकेंगे।8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में 19,000 रुपये बढ़ेगी कर्मचारियों की मंथली सैलरी, ये होगा