ट्रेंडिंग
Traffic Challan Video: कार के भीतर से कुत्ते ने भौंका, ट्रैफिक पुलिस ने नहीं काटा चालान, वीडियो वायर... PM Modi In RSS Headquarters: 11 साल बाद नागपुर पहुंचे पीएम मोदी, डॉ हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि - pm ... सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹88086 करोड़ बढ़ा, HDFC Bank सबसे ज्यादा फायदे में - c... Mann Ki Baat: गर्मी की छुट्टी में बच्चे समय का करें सदुपयोग, किसी भी नई पहल की करें शुरुआत – पीएम मो... पर्सनल लोन चार्जेज : पर्सनल लोन की कॉस्ट और इसे प्रभावित करने वाले कुछ फैक्टर्स को चेक करें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को छोड़ेंगे एलॉन मस्क, DOGE में काम काफी हद तक होने वाला है पूरा - elon musk p... Yes Bank से आयकर विभाग ने मांगा ₹2209 करोड़ का टैक्स, आदेश के खिलाफ अपील की तैयारी - yes bank has re... DC vs SRH IPL 2025 Match 10 Pitch Report: ACA-VDCA Stadium Pitch Report | Visakhapatnam Pitch Report... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹1370 महंगा, चेक करें लेटेस्ट रेट - gold price today on march 30... Olive Oil for Diabetes: जैतून का तेल भयंकर से भयंकर शुगर का कर देगा नाश, दिल के लिए फायदेमंद, जानिए ...

HAL Share Target Price: HAL पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज भी बुलिश; जानिए टारगेट प्राइस – hal share target price hal brokerages bullish growth outlook

4

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) की ग्रोथ को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है, क्योंकि लंबे समय से अटकी GE-F404 इंजन डिलीवरी की समस्या अब हल हो गई है। अगले महीने यानी अप्रैल 2025 से इन इंजनों की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। इससे HAL वित्त वर्ष 2026 में 10-11 तेजस लड़ाकू विमान डिलीवर कर सकता है। कंपनी को ₹3,000-3,500 करोड़ की संभावित कमाई होगी।HAL की उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई जा रही है, जिससे सालाना 24 तेजस Mk-1A जेट तैयार किए जा सकेंगे (16 बेंगलुरु में, 8 नासिक में)। कंपनी ने 2029 तक 83 तेजस Mk-1A डिलीवर करने का टारगेट रखा है। 26 मार्च को GE Aerospace ने HAL को पहला F404-IN20 इंजन सौंपने की पुष्टि की, जो कुल 99 इंजनों की डिलीवरी का हिस्सा है।ऑर्डर बुक और डिफेंस डील्सHAL के पास ₹2.6 लाख करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है। इसमें अगले 3-6 महीनों में ₹1.3 लाख करोड़ के दो बड़े रक्षा अनुबंध जुड़ सकते हैं। इनमें 97 तेजस Mk-1A और 156 LCH प्रचंड हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर शामिल हैं। इसके अलावा, ₹35,000 करोड़ के और कॉन्ट्रैक्ट्स की उम्मीद है। इसमें Su-30MKI अपग्रेड, इंडियन मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (IMRH) डेवलपमेंट और रिपेयर व ओवरहॉल (ROH) शामिल हैं।ब्रोकरेज आउटलुक और वैल्यूएशनब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने HAL पर बुलिश रुख अपनाते हुए ₹5,160 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा भाव से 25% ज्यादा है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने HAL को अपनी एशिया पैसिफिक एक्स-जापान और ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट्स फोकस लिस्ट में शामिल किया है। उसने ₹5,292 का टारगेट दिया है, जो 32% अपसाइड दिखाता है।HAL के शेयरों का हालHAL के शेयर बुधवार (26 मार्च) 2.91% चढ़कर ₹4,127.90 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में  HAL  के शेयरों में 27.31% की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 5.56% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 25.07% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई 5,675.00 रुपये और लो 3,045.95 रुपये है।यह भी पढ़ें: Goldman Sachs Report: आर्थिक सुस्ती का संकट खत्म, लेकिन बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

Leave A Reply

Your email address will not be published.