Bihar Board 10th Result 2025: साक्षी बनीं टॉपर, कुल 82.11% स्टूडेंट पास; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट – bihar board 10th result 2025 topper list check online
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में साक्षी ने टॉप किया, जबकि अंशु कुमारी दूसरे और रंजन वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इस रिजल्ट के घोषित होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।तीनों टॉपर, एक बराबर अंक हासिल किए साक्षी कुमारी- समस्तीपुर अंशु कुमारी- देहरी रंजन वर्मा- भोजपुर Bihar Board 10th Result 2025: कब और कैसे हुई घोषणा?संबंधित खबरेंबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहे। रिजल्ट की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में हुई।Bihar Board 10th Result 2025: कब हुई थी परीक्षा?बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक थी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक थी। एग्जाम के बाद 6 मार्च को आंसर-की जारी की गई थी और छात्रों को 10 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था।Bihar Board 10th Exam 2025: कितने छात्रों ने दिया था एग्जाम?इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के लिए राज्यभर में 1,677 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी। कुल परीक्षार्थी: 15.85 लाख लड़कियां: 8,18,122 लड़के: 7,67,746 Bihar Board 10th Result 2025: ऐसे करें चेक अगर आप बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com पर जाएं। होमपेज पर “BSEB 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें। सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के लिए रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें। यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, साक्षी कुमारी बनीं टॉपर, यहां चेक करें नतीजें