ट्रेंडिंग
Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें... 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें! - which is better buy home on a home loan or rent one watch... Ayushman Vay Vandana: दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा ₹10 लाख का हेल्थ कवर, जानें लाभ उठाने... 53,984 रुपये की होम लोन EMI या 53,984 का SIP? जानिये घर खरीदने के लिए क्या है बेस्ट! - buying a hous... Gold Rate Today: क्या आपको भी लगता है कि गोल्ड 140000 प्रति 10 ग्राम तक नहीं जाएगा? तो यह रिपोर्ट पढ... Gold: क्या आप पुराने बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने बेच सकते हैं? यहां जानिये नए नियम - gold price ... खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा - in hand ...

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का कब जारी होगा रिजल्ट? BSEB चेयरमैन ने तारीख का किया ऐलान, जानें- डिटेल्स – bihar board results 2025 release class 12th result in march 10th result in april bseb announces date know details here

19

BSEB Bihar Board Result 2025 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने 2025 बोर्ड परीक्षाओं की रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं के परिणाम आएंगे। जबकि कक्षा 12वीं का रिजल्ट मार्च 2025 के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे। BSEB कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2025 एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, जो 17 फरवरी को शुरू हुई थीं। ये 25 फरवरी को समाप्त होने वाली हैं।रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com के माध्यम से अपने बीएसईबी इंटर एवं मैट्रिक परीक्षाओं के परिणाम देख सकेंगे। साथ ही वहीं से घर बैठे अपना मार्कशीट को एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं।उन्हें स्कोर की जानकारी SMS के जरिए भी दी जाएगी। इसके अलवा डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 15,85,868 छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के शामिल हैं।संबंधित खबरेंबोर्ड दो पालियों में बीएसईबी बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। सुबह की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चल रही है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती है।पिछले साल, बीएसईबी 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थीं। जबकि बीएसईबी 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं और 25 फरवरी, 2024 को समाप्त हुई थीं। 2024 में बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए कुल 16,94,564 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि 13,79,842 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। कुल पासिंग प्रतिशत 82.91% था।BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को सफलता की शुभकामना दी है। बिहार बोर्ड इंटर मीडियट की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जबकि 17 फरवरी से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15, 85,000 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके लिए राज्य भर में 1677 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.