Bihar Crime News: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर पिता-बेटी की गोली मारकर हत्या, प्यार में पागल सिरफिरे ने खुद को भी उड़ाया – bihar crime news video father and daughter shot dead at ara railway station a madman in love also blew himself up
Bihar Crime News Video: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मंगलवार (26 मार्च) शाम एक सनकी युवक ने पहले दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर बाद में खुद को भी गोली मार ली। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली चलने के बाद कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी रही। बताया जा रहा है आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर शाम को एक सिरफिरे ने पिता और बेटी की हत्या कर दी। पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण मानकर जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को फुटओवर ब्रिज से अनिल कुमार अपनी बेटी आयुषी उर्फ जिया के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 2 की ओर जा रहे थे। तभी एक युवक वहां पहुंचा और पिता-पुत्री को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। जबतक लोग कुछ समझ पाते प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 के बीच फुटओवर ब्रिज पर दो लाशें गिर चुकी थी।तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। गोली की आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसे स्थिति मच गई। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनिल कुमार (55), उनकी बेटी जिया कुमारी (18) और आरोपी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी अमन कुमार (22) के रूप में हुई है।संबंधित खबरेंबताया जा रहा है कि पिता अनिल अपनी बेटी को छोड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे जो दिल्ली जाने वाली थी। फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, पिछले साल के पासिंग प्रतिशत ने तोड़े थे सभी रिकॉर्ड, जानें सबकुछन्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। अधिकारी अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल पर जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे पुलिस भी पहुंच गई है।