Bihar Firing: पानी के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच गोलीबारी, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल – bihar firing bhagalpur shots fired at union minister nityanand rai s nephews one dead one seriously injured
बिहार से एक बेहद ही चौंका देने वाली खबर आ रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई। इस घटना में केंद्रीय मंत्री के एक भांजे की जान भी चली गई। नवगछिया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर में हुई गोलीबारी में एक भांजे की मौत हो गई। वहीं दूसरा भांजा घायल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका भागलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ. एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।घटना के बारे में जानकारी देते हुए नौगछिया SP प्रेरणा कुमार ने बताया, “हमें सूचना मिली कि जगतपुर गांव में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे दो भाइयों ने एक-दूसरे को गोली मार दी।”SP ने आगे बताया, “घटना में एक भाई घायल हो गया और एक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि पानी के नल को लेकर झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी।”पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान विश्वजीत और जयजीत के रूप में हुई है। मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हमें जानकारी मिली है कि ‘दोनों व्यक्ति एक केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं।’जानकारी के मुताबिक, जगतपुर निवासी जगजीत यादव और विकल यादव के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने बंदूक छीनकर दूसरे भाई पर गोली चला दी।दोनों घायल भाइयों को तुरंत भागलपुर अस्पताल लाया गया, जहां विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया और जगजीत की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।