BOI ने होम लोन और FD पर घटाई ब्याज दरें, अब कर्ज लेना होगा सस्ता – bank of india reduce interest rate on home loan fixed deposit rate also decrease latest interest rat of boi
Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जिससे अब नई ब्याज दर 7.90% सालाना हो गई है। यह नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। यह कटौती CIBIL स्कोर पर आधारित है और नए व मौजूदा दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 6% करने के बाद उठाया गया है। RBI के इस फैसले के बाद कई बैंकों ने अपने कर्ज और जमा दरों में बदलाव किया है।लोन प्रोडक्ट पर दी राहतबैंक ऑफ इंडिया ने सिर्फ होम लोन ही नहीं, बल्कि अपने कई रिटेल लोन प्रोडक्ट जैसे कार लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी के खिलाफ लोन, एजुकेशन लोन और Star Reverse Mortgage Loan की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। बैंक का कहना है कि बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने और कर्ज को और अधिक किफायती बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।संबंधित खबरेंFD की दरों में भी बदलावबैंक ने FD की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है, जो 3 करोड़ रुपये से कम और 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की जमाओं पर लागू होंगे।3 करोड़ रुपये से कम की FD पर नई ब्याज दरें91 से 179 दिन: 4.25%180 दिन से 1 साल से कम: 5.75%1 साल से 2 साल तक: 6.75%3 करोड़ से 10 करोड़ रुपये से कम की FD पर नई दरें91 से 179 दिन: 5.75%180 से 210 दिन: 6.25%211 दिन से 1 साल से कम: 6.50%1 साल से 2 साल से कम: 6.70%400 दिन की स्पेशल FD स्कीम बंदबैंक ऑफ इंडिया ने अपनी खास 400-दिनों की FD योजना को भी वापस ले लिया है, जिस पर पहले 7.30% तक ब्याज मिलता था। यह स्कीम 15 अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई है।इस कटौती की राह पर पहले ही Axis Bank, HDFC Bank और SBI जैसे बड़े बैंक भी एफडी पर ब्याज दरों को कम कर चुके हैं। अब BOI भी उन्हीं की कतार में आ गया है, जिससे ग्राहकों को कर्ज सस्ता मिलेगा, लेकिन जमा पर रिटर्न थोड़ा कम होगा।SGB की 34 किस्तों के इनवेस्टर्स निकाल सकते हैं अपना पैसा, क्या मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने में