ट्रेंडिंग
Aaj Ka Rashifal: आज के दिन जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka r... 28 March 2025 Panchang: आज है चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय... Ardee Engineering IPO: हैदराबाद की कंपनी ला रही है ₹580 करोड़ का इश्यू, रहेंगे ₹500 करोड़ के नए शेयर... CA Final Exams: अब साल में तीन बार होगा सीए फाइनल का एग्जाम, ICAI का बड़ा ऐलान, जानें डिटेल्स - ca f... SRH vs LSG Highlights: पूरन और ठाकुर की जोड़ी ने हैदराबाद को घर में किया पस्त, लखनऊ ने जीता अपना पहल... CSK vs RCB: चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक जानें... Virat Kohli: विराट कोहली का एक्टिंग में डेब्यू! जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर की सच्चाई - kno... Gold Rate Today: सोना 91000 रुपये के पार, जानें क्यों आई गोल्ड रेट में तेजी - gold rate today sone k... Craftsman Automation का शेयर 30% टूटा, क्या अब करें निवेश - will craftsman automation shares give go... Bank Holiday: ईद के दिन भी खुली रहेंगी ब्रांच, जानिये RBI ने क्यों नहीं दी Eid के दिन 31 मार्च को बै...

दिल्ली में 31 मार्च तक सस्ता घर खरीदने का मौका, 25% का डिस्काउंट और 2500 में बुकिंग, यहां करें अप्लाई – dda delhi development authority book flat in 25 percent discount booking in 2500 apply here

1

DDA: क्या आप भी दिल्ली में घर खरीदने का प्लान कर रह हैं। डीडीए आपके लिए सस्ते घरों का ऑप्शन लेकर आया है। सस्ते घरों की बुकिंग 31 मार्च तक करनी होगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत 6,500 से अधिक फ्लैट्स उपलब्ध कराए हैं। ये घर निर्माण और भवन निर्माण श्रमिकों को 25% की खास छूट के साथ दिए जा रहे हैं। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है और 31 मार्च 2025 तक चलेगा। योजना के तहत फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ (FCFS) के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। यानी, अगर आप दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास करीब 12 दिन का समय बचा है।DDA श्रमिक आवास योजना 2025 निर्माण मजदूरों के लिए सस्ते दरों पर अपने घर का सपना पूरा करने का अच्छा मौका है। अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो 31 मार्च 2025 से पहले अप्लाई जरूर करें।कौन कर सकता है आवेदन?इस योजना का लाभ वे श्रमिक उठा सकते हैं जो दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (DBOCWWB) में 31 दिसंबर 2024 या उससे पहले रजिस्टर हैं। इसके अलावा, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।फ्लैट्स की लोकेशन और केटेगरीइस योजना के तहत फ्लैट्स नरेला, सिरासपुर और लोकनायकपुरम में उपलब्ध हैं। अलग-अलग केटेगरी जैसे LIG, MIG, HIG और EWS के तहत कुल 6,500 से अधिक फ्लैट्स दिए जा रहे हैं।जरूरी तारीखेंरजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 6 जनवरी 2025बुकिंग शुरू: 15 जनवरी 2025 (सुबह 11 बजे से)योजना की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2025कैसे करें अप्लाई?DDA की आधिकारिक वेबसाइट (www.dda.gov.in या https://eservices.dda.org.in) पर जाएं।अपना PAN और अन्य जानकारी दर्ज कर लॉगिन क्रेडेंशियल्स बनाएं।बनाए गए लॉगिन आईडी से लॉगिन करें।श्रमिक आवास योजना 2025 में रजिस्ट्रेशन करें और 2,500 रुपये (GST सहित) का नॉन-रिफंडेबल चार्ज जमा करें। यदि पहले से AWASS पोर्टल पर लॉगिन आईडी है, तो नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं है। उसी लॉगिन आईडी का उपयोग DDA सबका घर आवास योजना 2025 और DDA श्रमिक आवास योजना 2025 के लिए भी किया जा सकता है।चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्सफ्लैट का कब्जा पत्र जारी करने से पहले आवंटी को ये डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।आय प्रमाण पत्र (EWS केटेगरी के लिए)DBOCWWB या पीएम विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र।अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट, जो DDA सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 की ब्रॉशर में दिए गए हैं।क्या फ्लैट देखने जा सकते हैं?हां, अप्लाई करने से पहले सैंपल फ्लैट्स को देख सकते हैं। इच्छुक लोग DDA पोर्टल पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।कस्टमर सपोर्ट और हेल्पडेस्कयोजना से संबंधित किसी भी सहायता के लिए DDA हेल्पलाइन नंबर 1800-011-0332 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर DDA कियोस्क उपलब्ध है। DDA मुख्यालय (विकास सदन) में हेल्पडेस्क बनाया गया है। दिल्ली के अलग-अलग एरिया में शिविर (Camps) भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.