सात दिनों की तेजी पर ब्रेक, ऐसे बाजार में एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में दी ट्रेडिंग करने की सलाह – break on seven days of rally experts advised to buy wipro bajaj finance bhel vinati organics in falling market
Top 4 Intraday Stocks: सात दिनों की तेजी के बाद बुल्स सु्स्ताने के मूड में नजर आ रहे हैं। निफ्टी 23700 के नीचे फिसलता हुआ नजर आया। हालांकि बैंक निफ्टी आज भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रिकवरी की कोशिश देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने विप्रो पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने बजाज फाइनेंस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए भेल पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने विनती ऑर्गेनिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः WiproCatalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Wipro के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 265 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 9.20 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 14-17 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bajaj Finance FutureTradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Bajaj Finance में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finance में 8969 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 8900-8650 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 9085 रुपये पर लगाएं।Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शनचार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः BHELprakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BHEL पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि BHEL में 210 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 207-206 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 215 रुपये पर लगाएं।चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Vinati OrganicsMirae Asset Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Vinati Organics का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Vinati Organics के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1628 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 2000 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)