ट्रेंडिंग
Bank Holiday Today: आज 22 मार्च को बैंक खुले हैं या बंद, यहां जानें पूरी डिटेल - bank holiday today ... ₹30 लाख में बिकी Twitter की नीली चिड़िया, Apple की इन दुर्लभ चीजों को भी बंपर बोली - twitter iconic ... IPL 2025: KKR vs RCB के ओपनिंग मैच पर बारिश का साया, मैदान पर नहीं उतरी टीमें तो क्या होगा? - ipl 20... Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम में आई मामूली नरमी, जानें अपने शहर में आज के नए रेट - gold rate t... Safeguard Duty on Steel: स्टील पर 12% की सेफगार्ड ड्यूटी, बड़ी और छोटी कंपनियों आई आमने-सामने - msme... L&T जुटाएगी ₹12000 करोड़, टॉप लेवल पर बड़े बदलावों को भी दी बोर्ड ने मंजूरी - larsen toubro board ap... Diabetes: सेब की चाय से कई बीमारियां रहेंगी दूर, Blood Sugar हमेशा रहेगा डाउन, ऐसे करें सेवन - diabe... Advance Tax: भूल गए 15 मार्च की डेडलाइन? सैलरीड कर्मचारी बचा सकते हैं इंटरेस्ट, 31 मार्च से पहले कर ... Business Idea: खाली पड़ी जमीन पर लगवाएं Mobile Tower, हर महीने होगी मोटी कमाई - business idea mobile... Meerut Murder Case : दिल पर चाकू से तीन वार और....सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले खुल...

निफ्टी 23400 को ब्रेक करके उसके ऊपर टिका तो 23800 तक दिखेगी रैली, ट्रेडिंग के लिए इन दो स्टॉक पर लगाएं दांव – if nifty breaks 23400 and stays above it then a rally will be seen till 23800 bet on these two stocks for trading

2

Market Mantra: – बाजार में बुल्स ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। लगातार पांच दिनों से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी लगातार पांचवें दिन उछलकर 23400 के पास कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निफ्टी ने फिर डबल सेंचुरी लगाई है। , मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट परसेंट तक चढ़ कर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बातचीत करते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।manasjaiswal.com के मानस जायसवाल की निफ्टी पर रायmanasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में हमने मंगलवार को फ्लैट पैटर्न का ब्रेकआउट देखा था। उसके टारगेट आज अचीव हो गये हैं। निफ्टी ने अपने 200 मूविंग एवरेज को आज छू लिया है। अब सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि क्या निफ्टी 23400 के लेवल के ऊपर टिकेगा।सिर्फ 4 दिनों में दो एक्सपर्ट्स ने कमाया 12% रिटर्न , जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 9 स्टॉक्स पर खेला दांवउन्होंने कहा कि अभी तक के पैटर्न को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23400 के लेवल को ब्रेक कर लेगा। इसके बाद निफ्टी 23700 की ओर जाता हुआ दिखाई दे सकता है। उन्होंने कहा इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को निफ्टी में अपनी पोजीशन में बने रहना चाहिए और सिर्फ स्टॉपलॉस को रिवाइज करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि इसमें 23150 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।निफ्टी अगर 23400 के ऊपर टिकता है तो इसमें 23700 और उसके बाद 23800 तक रैली देखने को मिल सकती है।manasjaiswal.com के मानस जायसवाल पसंदीदा स्टॉक्सNTPC Future : खरीदें- 352 रुपये, टारगेट – 348 रुपये, स्टॉपलॉस – 360 रुपयेLIC Housing Finance Future : खरीदें – 568 रुपये, टारगेट – 580 रुपये, स्टॉपलॉस – 562 रुपये(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.