ट्रेंडिंग
Nifty IT: 2 हफ्ते में शुरू होगा नतीजों का सिलसिला, बाजार कर रहा आईटी कंपनियों से बायबैक की उम्मीद? -... क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा झटका! अप्रैल 2025 से SBI, IDFC First और Axis Bank के कार्ड्स में हो... Delhi: फ्लैट बना मौत का कब्रगाह! लकड़ी के बॉक्स में छुपाकर रखा गया था महिला का शव - vivek vihar delh... Bank Holiday: आज शनिवार 29 मार्च को बैंकों में होगी छुट्टी या खुलेंगी ब्रांच? चेक करें RBI की लिस्ट ... हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगी LIC, तीन बड़ी कंपनियों पर है नजर - lic health in... Gold Rate Today: आज शनिवार को महंगा हुआ सोना, चेक करें 29 मार्च का गोल्ड रेट - gold rate today satur... Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड के 10th क्लास के नतीजे आज दोपहर 12 बजे, जानिए कहां और... Bihar Board 10th Result 2025: बस कुछ घंटे! 12 बजे आने वाला है 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, छात्र यहां चेक ... इंडेक्स डेरिवेटिव्स में इंट्राडे पोजिशन लिमिट नियमों में राहत, उल्लंघन पर 1 अप्रैल से नहीं लगेगा जुर... ग्रेटर नोएडा : AC ब्लास्ट से लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए दो लड़कियों ने लगा दी छलांग, सामने आया वी...

JBM Auto के शेयर पर टूटे निवेशक, 16% चढ़कर बंद; 5 साल में कीमत 2955% उछली – jbm auto share price rises 16 percent 2955 percent return in 5 years

5

JBM Auto Stock Price: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली जेबीएम ऑटो के शेयरों में 24 मार्च को बीएसई पर 16.6 प्रतिशत की तेजी आई और कीमत 662.35 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर 673 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 15600 करोड़ रुपये हो गया है। स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के चलते शेयर में उछाल आया। सुबह BSE पर शेयर बढ़त के साथ 578.95 रुपये पर खुला था। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।दिन में CNBC Awaaz ने सोर्सेज के हवाले से एक खबर दी कि महिंद्रा एंड महिंद्रा, SML Isuzu में प्रमोटर Sumitomo Corporation की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। दो साल पहले जून 2023 में CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि JBM Auto, SML Isuzu को खरीदने के लिए टॉप कंटेंडर्स में शामिल है।JBM Auto का शेयर एक सप्ताह में 34 प्रतिशत मजबूतBSE के डेटा के मुताबिक, JBM Auto का शेयर 2 साल में 114 प्रतिशत और 5 साल में 2955 प्रतिशत मजबूत हुआ है। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 34 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं साल 2025 में अब तक यह 14 प्रतिशत टूटा है। शेयर के लिए अपर सर्किट 681.15 रुपये पर और लोअर सर्किट 454.15 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।दिसंबर तिमाही में मुनाफा 30 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में JBM Auto का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,277.40 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 30.35 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.57 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,243.54 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 60.83 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.14 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.