BSNL के सुपरहिट प्लान! अब 160 दिन तक बिना टेंशन करें कॉल और इंटरनेट का लें मजा – bsnl superhit plan offers plan of 160 days can make call and internet check validity benefits
BSNL: जहां एक तरफ कई टेलीकॉम कंपनियां अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर रही हैं। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर दी है। BSNL ने दो नए और किफायती लॉन्ग वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जो खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो हर महीने रीचार्ज नहीं कराना चाहते।947 रुपये वाला प्लान: 160 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 2GB डेटाBSNL का सबसे खास और किफायती प्लान 947 रुपये का है, जिसकी कीमत पहले 997 रुपये थी। कंपनी ने अब इसे 50 रुपये सस्ता कर दिया है। यह प्लान लंबी वैलिडिटी और रोजाना अच्छे डेटा के साथ आता है।संबंधित खबरेंइस प्लान में मिलते हैं ये फायदे160 दिनों की वैलिडिटीरोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 320GB)सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंगरोजाना 100 SMS मुफ्तयह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो नियमित रूप से इंटरनेट और कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं और बार-बार रीचार्ज करने से बचना चाहते हैं।569 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों तक रोज 3GB डेटाअगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं लेकिन कम खर्च में तो BSNL का 569 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर है। पहले यह प्लान 599 रुपये में आता था, लेकिन अब इसे 30 रुपये सस्ता कर दिया है।इस प्लान में मिलते हैं कई फायदे84 दिनों की वैलिडिटीरोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 252GB)सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंगरोजाना 100 SMS मुफ्तयह प्लान खासकर छात्रों, ऑनलाइन क्लास करने वालों, OTT प्लेटफॉर्म देखने वालों और ज्यादा डेटा उपयोग करने वालों के काम आएगा। अगर आप भी लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता रीचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो BSNL के ये नए प्लान ज़रूर ट्राई करें। इससे ना सिर्फ पैसे की बचत होगी, बल्कि हर महीने रीचार्ज कराने की झंझट भी नहीं रहेगा।