ट्रेंडिंग
GT vs PBKS : गुजरात और पंजाब के मुकाबले में किसका पलड़ा रहेगा भारी, प्लेइंग XI से लेकर पिच रिपोर्ट त... महिला सम्मान बचत योजना: मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरा प्रोसेस - mahila samma... इंट्राडे में इन 20 स्टॉक्स से बनेगा मोटा पैसा - which 20 stocks will give more profits in intraday Judge Cash Case: कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा पर बड़ा एक्शन, न्यायिक कार्य लिया गया वापस, FIR करन... Zensar Technologies का मुश्किल माहौल में भी शानदार प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई? ... Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लगेगा झटका! बैंक डिस्काउंट पर देना होगा चार्ज - amazon... Gold Price: शिखर से नीचे आया सोना, क्या ये है खरीदारी का सही मौका? - gold falls from record high a b... HDFC Bank ने शुरू की डिप्लोमैट एफडी स्कीम, यहां जानिए इस स्कीम के बारे में हर जरूरी बात - hdfc bank ... Stocks On Broker's Radar: गैस कंपनियां, एएमसी कंपनियों और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स ब्रोकरेज के रडा... Bank Strike March 2025: क्या आज 24 मार्च को खुले हैं बैंक? कर्मचारियों की हड़ताल हुई कैंसिल, जानिये ...

Business Idea: मालाबार नीम की खेती से बन जाएंगे करोड़पति, माचिस, पेंसिल बनाने में होता है इस्तेमाल – business idea malabar neem farming farmers get high income use matchbox pencil

2

आज कल के इस अर्थयुग में बहुत से पढ़े लिखे लोग खेती की ओर रूख कर रहे हैं। अगर आप भी बेहद कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जो सिर्फ 5 साल के भीतर आपको मालामाल कर देगा। आप मालाबार नीम की खेती (Malabar Neem Farming) करके अपनी किस्मत अजमा सकते हैं। इन पेड़ों को फसलों के साथ भी लगा सकते हैं। जिससे आपको अतिरिक्त जमीन की जरूरत नहीं पड़ेगी। मालाबार नीम या मेलिया डबिया इस पेड़ को कई नाम से जाना जाता है। मालाबार नीम के पेड़ की खेती मुनाफे का सौदा है।जानकारों का मानना है कि मालाबार नीम की लकड़ी कई काम में इस्तेमाल की जाती है। इसकी लकड़ी का उपयोग पैकिंग करने, माचिस की तीली बनाने, कुर्सी-मेज, सोफा बनाने समेत अन्य कामों में भी किया जाता है। किसान इसकी खेती कर लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस पेड़ की लकड़ी बाजार में महंगे दामों पर बिकती है।मालाबार नीम के पेड़ कैसे लगाएं?संबंधित खबरेंमालाबार नीम का पेड़ साधारण नीम से थोड़ा अलग होता है। इसकी खेती सभी तरह की मिट्टी में आसानी से की जा सकती है। इसके लिए ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं पड़ती है। ये कम पानी में ही अच्छे से ग्रो कर सकते हैं। इसका बीज मार्च और अप्रैल महीने के दौरान बोना सबसे अच्छा माना जाता है। यह सभी प्रकार की मिट्टी में लगता है। मालाबार नीम के 4 एकड़ में 5000 पेड़ लगाए जा सकते हैं। जिसमें 2000 पेड़ खेत के बाहर वाली मेड़ पर और 3000 पेड़ खेत के अंदर मेड़ पर लगाए जा सकते हैं। इसके पौधों को लगाते ही 2 साल के भीतर 40 फुट तक ऊंचे हो जाते हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के किसान इस पेड़ की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।ऐसे होता है इस्तेमालपांच साल में ही यह इमारती लकड़ी देने लायक हो जाते है। इसका पौधा एक साल में 08 फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है। इसके पौधों में दीमक नहीं लगने की वजह से इसकी मांग ज्यादा है। इसकी लकड़ी प्लाईवुड उद्योग (Plywood Industry) के लिए सबसे पसंदीदा प्रजाति मानी जाती है। 5 साल बाद प्लाईवुड और 8 साल बाद इसका इस्तेमाल फर्नीचर बनाने में किया जाता है। जैसे जैसे पेड़ की उम्र बढ़ती है। वैसे ही कमाई भी बढ़ती जाती है।मालाबार नीम के पेड़ से कमाईमालाबार नीम के पेड़ों की लकड़ी को 8 साल के बाद बेच सकते हैं। आप इसकी खेती कर 4 एकड़ में करके आसानी से 50 लाख रुपये तक कमाई की जा सकती है। एक पेड़ का वजन डेढ़ से दो टन होता है। मार्केट में कम से कम यह 500 रुपये कुंतल बिकता है। ऐसे में अगर 6000-7000 रुपये भी एक पौधा बिकेगा तो आराम से किसान लाखों रुपये कमा सकते हैं।Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.