ट्रेंडिंग
Business Idea: यह प्लांट है ATM मशीन, रोजाना करें बंपर कमाई, सिर्फ 2-3 महीने करना है काम - business ... 03 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय  -... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन बजट के हिसाब से करें खर्च, जानें कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन - aaj ka rashi... TikTok को खरीदने की रेस में Amazon की भी एंट्री, लेकिन आसान नहीं होगी डील - amazon enters race to bu... बाजार में कमाई करने की सटीक रणनीति! ट्रंप टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा बाजार पर! इन 18 Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा! commodity बाजार में कहां है निवेश का मौका! अमेरिकी प्रशासन से एलॉन मस्क की विदाई जल्द, अब डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत; Tesla के शेयर उछले - elo... 'वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा' - none of the non muslims will be included in waqf amendment ...

Business Idea: पेन बनाने का बिजनेस कर देगा कमाल, अंधाधुंध होगी कमाई, जानें कैसे करें शुरू – business idea pen making everyone needs students office get high income check details

2

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी गांव से लेकर शहरों तक हमेशा डिमांड बनी रहती है। वहीं छोटे से बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को इसकी जरूरत लाइफ टाइम रहती है। इस बिजनेस को शुरू करते ही पहले दिन से मोटी कमाई शुरू हो जाएगी। हम आपको पेन बनाने के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। इसे कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।पेन की मांग बाजार में बहुत पहले से ही है। आज के समय में हर रिटेल स्टोर और स्टेशनरी की दुकान पर पेन मिल जाएगा। वहीं बड़ी दुकानों में भी महंगे से महंगे पेन दिख जाएंगे। इसे कम स्टॉक में नहीं बल्कि बड़े स्टॉक में बेचा जाता है।पेन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरतपेन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत रहती है। इसके लिए बैरल (Barrel), धातु (Metal), प्लास्टिक (Plastic), धातु टिप (Metal Tip), प्लास्टिक एडाप्टर (Plastic adapter), पेन का ढक्कन (Pen Cap), स्याही (Ink), रंग (स्याही के लिए) (Colour), पीतल (Brass), कार्बन ब्लैक (स्याही के लिए) (Carbon black), अगर खुद की स्याही बनाते हैं तो बाइंडर की जरूरत पड़ेगी। पेन बनाने के आवश्यक रॉ मैटेरियल को किसी बड़े होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। अगर आप दिल्ली में रहते है तो दिल्ली के सदर बाजार में आपको रॉ मैटेरियल अच्छे रेट में मिल जायेगा। इसके साथ ही इन सामानों को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके लिए https://dir.indiamart.com/ पर विजिट कर सकते हैं।पेन के बिजनेस से कितनी होगी कमाई?वैसे तो एक पेन बनाने की लागत करीब 80 पैसे आती है। यानी आप इसे अधिक से अधिक 1 रुपये मान सकते हैं। पेन की होल सेल की कीमत 2 रुपये के आसपास रहती है। यानी एक पेन में लागत से दोगुना रकम मिल जाती है। रिटेल में ये पेन करीब 3 रुपये के मिलते हैं। ऐसे में अगर 8-10 घंटे काम काम करके 1000 पेन बनाएंगे तो आसानी से हर महीने 30,000 रुपये महीना कमा सकते हैं। ज्यादा प्रोडक्श के लिए मशीने बढ़ा सकते हैं। मजदूर भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही कमाई भी बढ़ जाएगी। ऐसे में सभी खर्च और मजदूरों की सैलरी निकालकर आसानी से लाख रुपये महीना कमा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.