ट्रेंडिंग
Sri Lanka Highest Civilian Award: पीएम मोदी को श्रीलंका ने दिया ‘मित्र विभूषण सम्मान’, किसी भी विदेश... iPhone की अभी नहीं बढ़ेंगी कीमतें, जानें Apple ने कैसे निकाल ली ट्रंप के टैरिफ की काट - apple keeps ... Meghalaya Board SSLC Result Out 2025: मेघालय बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए घोषित, लीशा अग्रवाल बनीं टॉ... Delhi-NCR Heatwave: दिल्ली समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी, बरसेंगे आग के अंगारे, 42 डिग्री पहु... Trump Tariff: अमेरिका के आगे झुक गई वियतनाम? टैरिफ जीरो करने को तैयार, ट्रंप का दावा - us tariff war... फेमस होने के बाद बदल गए हैं दिलजीत दोसांझ, ऐसा क्यों कहा साथ काम कर चुकीं जीविधा शर्मा? - diljit dos... इंस्टेंट लोन ऐप्स : फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे करें लोन ऐप्स को चेक Market This Week : बाजार ने तोड़ा दो हफ्तों की बढ़त का सिलसिला, ट्रेड वार के चलते मार्केट टूटा लेकिन... कनाडा में फिर भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदिग्ध हमलावर - canada indian st... Godrej Properties ने मुंबई के वर्सोवा में खरीदी जमीन, 1,350 करोड़ रुपये का बनेगा रेजिडेंशियल प्रोजेक...

Business Idea: सिर्फ 25,000 रुपये मे शुरू करें पोहा बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों रुपये कमाएं – business idea start poha manufacturing unit with low investment earn lakh rupee per month

3

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जिसे मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसके बिना लोगों का सुबह का नाश्ता अधूरा रहता है। हम आपको बता रहे हैं पोहा बनाने की यूनिट (Poha Manufacturing) के बारे में। यह एक अच्छा बिजनेस है। इसकी हर महीने डिमांड बनी रहती है। सर्दी हो या गर्मी हर महीने लोग बड़े चाव से खाते हैं। ऐसे में इस बिजनेस के लिए कोई खास सीजन मायने नए रखता है।पोहा को न्यूट्रिटिव फूड माना जाता है। इसे ज्‍यादातर नाश्ते के रूप में खाया जाता है। इसे बनाना और पचाना दोनों आसान है। यही वजह है कि पोहा का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आप पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बिजनेस में लागतसंबंधित खबरेंखादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (Khadi and Village Industries Commission-KVIC) की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में करीब 2.43 लाख रुपये की लागत आती है। इसमें 90 फीसदी तक आपको लोन मिल जाएगा। ऐसे में आपको पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए करीब 25,000 रुपये का इंतजाम करना होगा।पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में सामान की जरूरतइस बिजनेस को शुरू करने के लिए करीब 500 वर्ग फुट की जगह की जरूरत पड़ती है। एक पोहा मशीन, भट्टी, पैकिंग मशीन और ड्रम समेत छोटे-मोटे सामानों की जरूरत पड़ेगी। KVIC की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बिजनेस की शुरुआत में थोड़ा कच्चा माल लाएं, फिर इसकी मात्रा धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं। इस तरह अनुभव भी अच्छा मिलेगा, साथ ही बिजनेस भी बढ़ेगा।ऐसे मिलेगा लोनKVIC की इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करते हैं और ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लोन अप्लाई करते हैं तो करीब 90 फीसदी लोन मिल सकता है। KVIC द्वारा हर साल विलेज इंडस्‍ट्री को प्रमोट करने के लिए लोन दिया जाता है। आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।कितनी होगी कमाई?प्रोजेक्‍ट शुरू करने के बाद आपको रॉ मैटिरियल लेना होगा। इस पर करीब 6 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। इसके अलावा आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्‍शन करेंगे। जिस पर कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 8.60 लाख रुपये आएगी। आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेचा जा सकता है। यानी आपको करीब 1.40 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।Business Idea: अनानास फल की खेती किसी भी मौसम में करें, हमेशा होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे

Leave A Reply

Your email address will not be published.