Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें सरसों के तेल की मिल, हर महीने होगी मोटी कमाई – business idea start oil mill expeller machine edible oil get high income every month check details
खाने वाला तेल (Edible oil) के बिना रसोई घर सूना रहता है। इस तेल की डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है। कभी इसके दाम आसमान छूने लगते हैं तो कभी कीमतों में गिरावट भी दिखती है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है। एक बार पैसे लगाने के बाद आपको लंबे समय तक मुनाफा ही मुनाफा मिलना है। आप अपने घर पर ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन (Oil Expeller Machine) लगा सकते हैं। गांव से लेकर शहर या किसी मेट्रो शहर में भी इसे शुरू करके बंपर कमाई की जा सकती है।गांव में ऑयल मिल जरूर देखने को मिलती है। जिसमें सरसों के बीज से तेल निकाला जाता है। इसकी शुरुआत छोटे स्तर से की जा सकती है। पहले सरसों आदि का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें लगानी पड़ती थी। अब कई छोटी मशीनें भी आ गई हैं। जिनकी कीमत भी कम है और इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही इन्हें चलाने के लिए ज्यादा लेबर की भी जरूरत नहीं होती है।ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन में लगाने में कितनी आएगी लागतसंबंधित खबरेंसबसे पहले तेल निकालने वाली मशीन ऑयल एक्सपेलर को खरीदना होगा। जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है। इसके बाद ऑयल मिल स्थापना के लिए FSSAI से लाइसेंस हासिल करना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अगर आपने इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया तो इसे गैर कानूनी माना जा सकता है। पूरा सेट-अप करने में करीब 3-4 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। हालांकि बड़े लेवल पर करेंगे तो थोड़ा खर्च बढ़ जाएगा। इस मशीन में बीजों को एक साथ डालकर प्रेस कर तेल निकाला जाता है। ऐसे में तेल और खली अलग हो जाती है। खली बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। खली पशुओं को खिलाई जाती है।ऑयल मिल एक्सपेलर से करें मोटी कमाईतेल को बाजार में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते हैं। टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचा जा सकता है। एक बार इस बिजनेस में निवेश की जरूरत पड़ती है। इसके बाद कई साल तक बंपर कमाई कर सकते हैं। कुछ ही महीनों में आपकी लागत भी निकल आएगी। इस बिजनेस में घाटा लगने की लगने की संभावना बहुत कम रहती है।Business Idea: हर सीजन में इस प्रोडक्ट की है बंपर डिमांड, बिजनेस शुरू करते ही होगी मोटी कमाई