ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: कब मिलेगा Form 16, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग कब होगी शुरू? - income tax return 2025... ATM Rules: 1 मई से अपना ही पैसा एटीएम से निकालना होगा महंगा, RBI ने बदले नियम - atm withdrawal rules... देश के 43 ग्रामीण बैंकों के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 मई से 15 बैंकों का होगा विलय, क्या आपका है अ... 1 मई से बदल जाएंगे बैंक, ATM और रेलवे से जुड़े 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी - 1 may 2025 new rul... 50,000 रुपये का इमरजेंसी लोन: ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरी स्टेप Bank Holiday: कल मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 29 अप्रैल की छुट्टी - bank ho... Gold Rate Today: लगातार पांचवें दिन सोने में आई बड़ी गिरावट, जानिये आज सोमवार 28 अप्रैल को कितना सस्... Edelweiss MF ने डिजिटल थीम पर लॉन्च किया नया फंड, क्या आपको इसमें इनवेस्ट करना चाहिए? - edelweiss mf... Haryana School Summer Vacation 2025: हरियाणा के स्कूलों में कब शुरू होंगी छुट्टियां? जानिये डिटेल्स ... Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद - business...

Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद – business idea start agarbatti manufuctring with small investment heavy demand earn lakh of rupees

11

अगर आप नौकरी करने के लिए हाथ पांव मार रहे हैं। कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिजनेस भी एक बेहतर आइडिया होता है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजनेस करने के लिए पैसे कहां से आएंगे, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस में बता रहे हैं। जिसमें किसी बड़ी रकम की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे लाखों रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं। जी हां, हम आपको बता रहे हैं अगरबत्ती (Agarbatti) बनाने का बिजनेस। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी जीवन भर डिमांड बनी रहती है। शादी विवाह, पूजा पाठ, धार्मिक आयोजनों में इसकी डिमांड और बढ़ जाती है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने अगरबत्ती बनाने के बिजनेस पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें ज्यादा तकनीक की जरूरी नहीं और इसमें किसी खास तरह के इक्विपमेंट की जरूरत नहीं होती है। साथ ही, इस बिजनेस को कम पैसे में शुरू किया जा सकता है। अगरबत्ती बनाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है।सरकार दे रही है अगरबत्ती उत्पादन को बढ़ावासंबंधित खबरेंसरकार ने अगरबत्ती उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की ओर से एक रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है। खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन (Khadi Agarbatti Aatmanirbhar Mission) नाम के इस कार्यक्रम का मकसद देश के कई हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना है और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में तेजी लाना है। ऐसे में दिवाली- छठ जैसे तमाम मौकों पर पूजन सामग्री की डिमांड बढ़ जाती है। लिहाजा इस फेस्टिव सीजन पर अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आराम से शुरू किया जा सकता है। अगरबत्ती की डिमांड हमेशा बनी रहती है।रॉ मैटेरियलअगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लकड़ी, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मेटेरियल की जरूरत होगी। कच्चे माल की सप्लाई के लिए मार्केट के अच्छे सप्लायरों से संपर्क कर सकते हैं।अगरबत्ती बनाने में कितनी आएगी लागतअगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल होता है। इनमें मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीनें शामिल हैं। भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 175000 रुपये तक है। इस मशीन से 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बनाई जा सकती हैं। ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 90000 से 175000 रुपए तक है। एक आटोमेटिक मशीन एक दिन में 100kg अगरबत्ती बन जाती हैं। अगर आप इसे हाथ से बनाते हैं तो 15,000 रुपये से कम में शुरुआत की जा सकती है।कैसे बढ़ाएं बिक्री?आपका प्रोडक्ट आपकी डिजाइनर पैकिंग पर बिकता है। पैकिंग के लिए किसी पैकेजिंग एक्सपर्ट से सलाह लें और अपनी पैकेजिंग को आकर्षक बनाएं। बिक्री के अगरबत्तियों की मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका बजट इजाजत देता हो तो कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट बनाएं और अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करें।अगरबत्ती से कितनी होगी कमाई?अगर आप 40 लाख रुपये का सालाना बिजनेस करते हैं तो 10 फीसदी फायदे के साथ आप 4 लाख रुपये कमा सकते हैं। यानी आप हर महीने 35,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.