Business Idea: यह प्लांट है ATM मशीन, रोजाना करें बंपर कमाई, सिर्फ 2-3 महीने करना है काम – business idea peppermint oil plant get high income work only 2-3 months know details
अगर आप नौकरी के साथ किसी बिजनेस की तलाश में है तो हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसमें सिर्फ 3 महीने में लखपति बन जाएंगे। हम पिपरमेंट का तेल निकालने वाले प्लांट के बारे में बात कर रहे हैं। इस तेल की डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग पिपरमेंट की खेती ओर तेजी से रूख कर रहे हैं। यह नकदी फसल है। इसका तेल निकालने के लिए गांवों में प्लांट बहुत कम हैं। लिहाजा इसके प्लांट के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं।ऐसे ही मध्य प्रदेश के छतरपुर में किसान राममिलन पटेल ने अपने घर पर ही पिपरमेंट का तेल निकालने वाला प्लांट लगाया है। इस प्लांट में सिर्फ 2-3 महीने काम करके मोटी कमाई कर सकते हैं। पूरे साल की कमाई 2-3 महीने में हो जाती है।पिपरमेंट का प्लांट लगाने के लिए कितना आएगा खर्च?संबंधित खबरेंलोकल 18 से बातचीत करते हुए किसान राममिलन पटेल ने कहा कि मैंने 2 प्लांट लगाए हैं। जब मैंने ये प्लांट लगाए थे, तब दोनों प्लांट लगवाने में 3.5 लाख रुपये खर्च आया था। हालांकि, प्लांट लगवाने के लिए सरकार भी मदद करती है। लेकिन, मैंने इधर-उधर से रुपये की व्यवस्था कर ली थी। प्लांट लगाने के लिए लोन नहीं लिया था। पटेल ने बताया कि पिपरमेंट कटने के बाद इसकी पेराई की जाती है। इस समय सीजन चल रहा है। मैंने पिपरमिंट पेराई का ही प्लांट खोला है। जहां बड़ी संख्या में किसान पिपरमेंट लेकर आते हैं।पिपरमेंट के प्लांट से कमाईकिसान ने बताया कर यहां सभी किसानों के पास पिपरमिंट की पेराई के लिए प्लांट नहीं है। से में ज्यादातर किसान हमारे यहां पिपरमिंट की पेराई करवाने आते हैं। यहां 50 से 60 रुपये लीटर पेराई लगती है। पूरे साल में लगभग डेढ़ महीने ही प्लांट चलता है। लेकिन, इन दिनों कुछ देर के लिए भी फुर्सत नहीं मिलती है। दिन-रात प्लांट चलता है। इन डेढ़ महीने में ही साल भर की कमाई हो जाती है। खर्च निकालने के बाद आसानी से 2-3 लाख कमा लेते हैं।जानिए पिपरमेंट के प्लांट से कैसे निकलता है तेलकिसान ने बताया कि प्लांट में एक टैंक बना होता है। जिसमें पिपरमिंट डालते हैं। इसके ऊपर ढक्कन लगाया जाता है। इसी टैंक के नीचे जमीन में पानी भरने का टैंक बना होता है। इसमें लगभग 4 ड्रम पानी भरा रहता है। नीचे से पिपरमिंट के कचड़े से ही आग जलती है तो पानी की भाप से तेल और पानी पाइप के माध्यम से दूसरे टैंक में जाता है।Business Idea: पेन बनाने का बिजनेस कर देगा कमाल, अंधाधुंध होगी कमाई, जानें कैसे करें शुरू