ट्रेंडिंग
Bank Holiday: कल बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 30 अप्रैल की छुट्टी - bank hol... जबरन सर्विस चार्ज पर CCPA सख्त, दिल्ली के 5 रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर रिफंड के आदेश दिए गए - ccpa ... Gmail Account Access: कोई और तो नहीं चला रहा आपका जीमेल अकाउंट, कहां-कहां खुली है मेल आईडी? ऐसे करें... Gold Rate Today: हरे निशान पर खुला सोना, जानिये आज मंगलवार 29 अप्रैल का गोल्ड रेट - gold rate today ... Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब - how lo... Bank Holidays 2025: आज से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कहां-कहां होगी बैंकों की छुट्टी - ba... Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें... 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and...

Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई – business idea aloe vera farming with low investment get 5 times profit know details

2

आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां मामूली निवेश के साथ कई गुना मुनाफा होने की पुरी संभावना है। इसमें एक दो नहीं बल्कि 5 गुना मुनाफा हासिल किया जा सकता है। यह मुनाफा होगा एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming) में। इन दिनों एलोवेरा की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट हो या फिर आयुर्वेदिक दवा, एलोवेरा का इस्तेमाल हर जगह होता है। यही वजह है कि बाजार में इसकी डिमांड है। भारत में इन दिनों इसकी खेती का काफी चलन है। इसके लिए खेत में ज्यादा नमी होने की जरूरत नहीं है।एलोवेरा को उन खेतों में उगाया जाता है, जहां पानी का ठहराव न हो। इसकी खेती के लिए रेतीली मिट्टी बेहतर मानी जाती है। एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी 2 फीट होना जरूरी है। धूसर मिट्टी में एलोवेरा की अच्छी पैदावार होती है।एलोवेरा का इस्तेमालसंबंधित खबरेंएलोवेरा की खेती के लिए बेहतर जानकारी होना भी जरूरी है। समय-समय पर खेती की सफाई करते रहना चाहिए। इन पौधों मं बहुत जल्द ही कीट लग जाते हैं। लिहाजा कीटनाशक का प्रयोग करना जरूरी है। लेकिन ध्यान दें कि कीटनाशक के लिए यूरिया या DAP का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। एलोवेरा की कई प्रजातियां होती है। बेहतर कमाई के लिए बार्बाडेन्सीस (aloe vera barbadensis) प्रजाति मौजूदा समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई जा रही है। जूस बनाने से लेकर कॉस्मेटिक आइटम बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। डिमांड की वजह से किसान भी इसे लगाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसकी पत्तियां बड़ी होती हैं और इसमें से ज्यादा जेल निकलता है। इंडिगो प्रजाति भी अच्छी मानी जाती है, जो कि आम तौर पर घरों में दिखाई देती है।कब करें खेती?एलोवेरा की बुवाई अक्टूबर-नवंबर तक किया जा सकता है। हालांकि किसान अगर इसकी बुवाई पूरे साल करें तो भी कोई नुकसान नहीं है। एक बार पौधे लगाने के साल में दो बार इनकी कटाई की जा सकती है और बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है। इसकी खेती में जानवरों से कोई नुकसान नहीं है।एलोवेरा से 5 गुना मुनाफाएक बीघा खेत में एलोवेरा के 12,000 पौधे लगाए जा सकते हैं। एलोवेरा के एक पौधे की कीमत 3-4 रुपये तक होती है। यानी एक बीघा में एलोवेरा लगाने पर करीब 40,000 रुपये का खर्च होंगे। एलोवेरा के एक पौधे से 4 किलो तक पत्ते निकलते हैं। एक पत्ते की कीमत 7 रुपये से 8 रुपये तक रहती है।कैसे होगी बंपर कमाई?आप एलोवेरा की पत्तियां बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा जेल निकालकर भी सीधा कंपनियों को बेच सकते हैं। जिसमें तगड़ी कमाई होगी। एक बीघे में सिर्फ पत्तियां बेचकर ही लाखों रुपये की कमाई हो जाएगी। जैसे आपका बिजनेस चलने लगे एलोवेरा की खेती का दायरा बढ़ाते जाएं और आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं।Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद

Leave A Reply

Your email address will not be published.