Business Idea: नौकरी की टेंशन खत्म कर देगा यह बिजनेस, घर बैठे होगी लाखों रुपये की कमाई – business idea start soya paneer tofu with low investment get high income check details
आज हम आपको एक ऐसा शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे कम पैसे में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। खाने पीने से जुड़े इस प्रोडक्ट से आप कम लागत में ही आप लाखों की कमाई कर सकते है। अच्छी बात तो ये है कि इसमें दिनों दिन आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा। यह बिजनेस है टोफू (Tofu) यानी सोया पनीर (Soya Paneer) का प्लांट लगाने का। टोफू के इस बिजनेस में थोड़ी सी मेहनत और सूझबूझ से आप खुद को एक ब्रांड के रूप में भी स्थापित कर सकते हैं। करीब 3 से 4 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट से कुछ महीनों में ही आप हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।दरअसल, पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच में हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इस कारण मार्केट में सोया पनीर यानी टोफू की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। भारत में टोफू एक बढ़ता हुआ बिजनेस है। जिसे शुरू करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।ऐसे बनाएं सोया पनीरसंबंधित खबरेंटोफू बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। टोफू बनाने की प्रक्रिया में पहले सोयाबीन को पीसकर 1:7 के अनुपात में पानी के साथ मिलाकर उबाला जाता है। बॉयलर और ग्राइंडर में 1 घंटे की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको 4-5 लीटर दूध मिल जाता है। इस प्रक्रिया के बाद दूध को सेपरेटर में डालते हैं जहां दूध दही जैसा हो जाता है। इसके बाद उससे बचा हुआ पानी निकाला जाता है। करीब 1 घंटे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ढाई से तीन किलो टोफू (सोया पनीर) मिल जाता है। मान लीजिए कि अगर आप रोजाना 30-35 किलोग्राम टोफू बनाने में सफल हो जाते हैं तो आपको 1 लाख रुपये महीने की कमाई होने की पूरी संभावना है।टोफू का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी आएगी लागत?टोफू बिजनेस को शुरू करने में आपको 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा। टोफू बनाने के लिए शुरू में 3 लाख रुपये निवेश करना होगा। वहीं शुरुआती निवेश में बॉयलर, जार, सेपरेटर, छोटा फ्रीजर आदि सामान 2 लाख रुपये में आ जाएगा। इसके साथ ही 1 लाख रुपये में आपको सोयाबीन की खरीद करनी होगी। टोफू बनाने वाले कुछ एक्सपर्ट की भी जरुरत आपको होगी।बाजार में है बंपर डिमांडआजकल सोया दूध और सोया पनीर की बाजार में खूब मांग है। सोया दूध और पनीर सोयाबीन से तैयार किया जाता है। सोया दूध की पौष्टिकता और स्वाद गाय-भैंस के दूध जैसा नहीं होता। लेकिन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। मरीजों के लिए इसे काफी फायदेमंद बताया जाता है। सोयाबीन के पनीर को टोफू कहा जाता है।हर प्रोडक्ट है बेहद काम काटोफू बनाने में आपके पास बाय प्रोडक्ट के रूप में खली बचती है। इससे भी कई प्रोडक्ट तैयार होते हैं। इस खली का इस्तेमाल बिस्कुट बनाने में भी होता है। इसके बाद जो प्रोडक्ट बनता है उससे बरी तैयार होती। इस बरी को खाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह भी प्रोटीन का एक रिच सोर्स माना जाता है।Business Idea: कम खर्च में लखपति बना देगा भेड़ पालन बिजनेस, सरकार से मिलती है सब्सिडी