ट्रेंडिंग
Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहता हैं आपका राशिफल - aaj ka rashifal today... Vadodara Accident: कौन है लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया? रईसजादे ने तेज रफ्तार कार से कई लोगों को उड़ाय... Jasprit Bumrah: 'बुमराह को और भी मेहनत करने...', इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कही ऐसी बात... अयान मुखर्जी के पिता Deb Mukherjee का 83 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर - film... Aamir Khan: दो शादी और पांच अफेयर...60 साल के हुए आमिर खान का 26 साल छोटी एक्ट्रेस से भी जुड़ चुका न... मारा गया दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी! ISIS सरगना अबू खदीजा स्‍पेशल ऑपरेशन में ढेर - iraqi prime m... अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने रॉड से श्रद्धालुओं पर किया हमला, 5 घायल, 1 ICU में भर्ती - golden... Multibagger Stock: 3 साल में 7500% का बंपर रिटर्न, ₹1.5 लाख के बन गए ₹1 करोड़ - multibagger stock sh... Tata Projects के राइट्स इश्यू में हिस्सा लेगी Tata Sons, लगाएगी ₹1432 करोड़ - tata sons will invest ... Fed Fund Rates: इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती कर सकता है फेडरल रिजर्व, लेकिन सितंबर से ही मिल स...

Business Idea: पुराने सामान से भी खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, ग्राहकों की लग जाएगी लाइन, ऐसे करें मोटी कमाई – business idea start open thrift store old things smart tv mobile household items get high income check details

4

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो परेशान न हों। कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया भी हैं। जिन्हें कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई दुकान या स्टोर रूम है तो बिना पैसे लगाए बंपर कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करना भी बेहद आसान है। आज के इस युग में कम निवेश में तगड़ा मुनाफा देने वाला बिजनेस (High Profit Giving Business) कौन नहीं करना चाहता है। आप पुराना सामान (old stuff) बेचने का बिजनेस का ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक Thrift Store खोलना होगा। जिन लोगों के घरों में पड़ा सामान किसी यूज का नहीं है। वो दे जाएंगे और जिनके यूज का सामान है वो खरीद ले जाएंगे। इससे आप लोगों की मदद भी करेंगे। नया सामान बनाने में जो कार्बन उत्सर्जन होता है। उसमें भी रोक लगेगी।पुराने सामानों की कैसे करें बिक्री ?आप अपने इस स्टोर में ऐसे सामान रखें जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हों। जैसे बहुत से लोगों के घरों में इस्त्री करने वाला प्रेस रखा होता है। कभी-कभी लोगों को पसंद नहीं होता तो दूसरा खरीद लेते हैं। ऐसे में उस सामान को वो स्टोर रूम में रखेंगे या फिर कबाड़ वाले को बेच देंगे, जहां कम पैसे मिलेंगे। लिहाजा उनका सामान अपने स्टोर पर रखवा लें। उसमें अपना कमीश जोड़कर प्राइस टैग लगाकर रख दें। जब सामान बिक जाए तो उसके पैसे देकर अपना कमीशन अपने पास रखें। इस तरह से आप अपने स्टोर पर गैस चूल्हा, कूलर, पंखा, स्मार्ट टीवी, मोबाइल, गीजर, स्टडी लैंप जैसे तमाम सामान लोगों से ले सकते हैं। ये ऐसे सामान हैं जो फटाफट बिक जाते हैं।पुराने सामानों से होगी बंपर कमाईइस बिजनेस में घाटा होने का सवाल बेहद कम है। प्रॉफिट के मामले में उस प्रोडक्ट की डिमांड और आपकी दुकान में कितनी जगह घेरता है? कितने दिन से सामान स्टोर में रखा है। उसका किराया जोड़े। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें। इसके आधार पर अपना कमीशन तय करें। यह कमीशन कम से कम 25 फीसदी रखें। जितने ज्यादा दिन सामान आपके स्टोर में रखा है। उसका किराया जोड़कर डबल मुनाफा कमा सकते हैं। लोगों को भी फायदा होगा कि उन्हें अच्छी स्थिति में पुराना सामान कम पैसे में मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.