ट्रेंडिंग
'30 दिन के सीजफायर में पूरी तरह रोक दी जाए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई' ट्रंप से बातचीत से पहले पु... हिंदुस्तान जिंक पर BSE और NSE ने लगाया ₹5.4 लाख का जुर्माना, जानें किस नियम का हुआ उल्लंघन - hindust... अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, 31 मार्च तक हो सकता है बड़ा ऐलान, सीईओ ने किया दावा - lic set to ... Aamir Khan: गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए आमिर खान, मीडिया की नजरों से ऐसे बचाया, वीडियो हुआ वायरल - aa... यूक्रेन में सीजफायर के प्लान पर चर्चा! ट्रंप-पुतिन की फोन पर बातचीत जारी, व्हाइट हाउस ने दिया ये अपड... इन शेयरों पर निवेशकों को पक्का भरोसा - experts bullish on these 5 stocks should you buy watch video ... शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, पैसा लगाने या निकालने से पहले इन 7 रणनीतियों पर डाल लें नजर - stock ... विराट कोहली की नाराजगी के बाद फैमिली रूल में बदलाव करेगा BCCI! प्लेयर्स को करना होगा ये काम - bcci l... Gold अभी खरीदें या करें इंतजार! - gold rate today gold near rupees 90000 buy today or wait for corre... 122 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में बिजनेसमैन की हुई गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन - mumbai pol...

122 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में बिजनेसमैन की हुई गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन – mumbai police arrested businessman in connection with 122 crore scam at new india cooperative bank

2

New India Cooperative Bank Scam : मुंबई पुलिस ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में व्यापारी जावेद आजम को गिरफ्तार किया है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उन्हें सोमवार रात हिरासत में लिया। अब तक इस केस में सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि जावेद आजम को गिरफ्तार आरोपी उन्नतान अरुणाचलम के जरिए 18 करोड़ रुपये मिले थे। आजम, इलेक्ट्रिकल सामान का कारोबार करते हैं।बैंक घोटाले में सातवीं गिरफ्तारीअधिकारी ने बताया कि, बिजली के सामान के कारोबारी उन्नाथन अरुणाचलम भी जावेद आजम के संपर्क में थे। जांच में पता चला है कि उन्नाथन और उनके पिता मनोहर अरुणाचलम ने बैंक से 33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।संबंधित खबरें122 करोड़ का है घोटालाजानकारी के मुताबिक, इस घोटाले के मुख्य आरोपी बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता ने 2019 में मनोहर अरुणाचलम को 15 करोड़ रुपये दिए थे। इसके बाद उनके ऑफिस में 18 करोड़ रुपये पहुंचे, जो बाद में जावेद आजम को सौंप दिए गए। मुंबई पुलिस के मुताबिक, न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव ब्रांच की तिजोरियों से 122 करोड़ रुपये गायब कर दिए गए। इस घोटाले में कुछ और लोग भी आरोपी हैं, जिनमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष हिरेन भानु और उनकी पत्नी, पूर्व उपाध्यक्ष गौरी भानु शामिल हैं। ये दोनों घोटाले के सामने आने से पहले ही विदेश भाग गए थे।हुआ पॉलीग्राफ टेस्टपिछले हफ्ते मुंबई पुलिस ने मुख्य आरोपी हितेश मेहता का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया था, जिसे झूठ पकड़ने वाला टेस्ट भी कहा जाता है। यह टेस्ट शहर के कलीना इलाके में स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में किया गया था। आर्थिक अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट के नतीजों से मेहता के जवाबों में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अब घोटाले से जुड़े लेन-देन और इसमें शामिल अन्य लोगों की जांच कर रही है। आगे की जांच में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.