ट्रेंडिंग
Ayushman Vay Vandana: दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा ₹10 लाख का हेल्थ कवर, जानें लाभ उठाने... 53,984 रुपये की होम लोन EMI या 53,984 का SIP? जानिये घर खरीदने के लिए क्या है बेस्ट! - buying a hous... Gold Rate Today: क्या आपको भी लगता है कि गोल्ड 140000 प्रति 10 ग्राम तक नहीं जाएगा? तो यह रिपोर्ट पढ... Gold: क्या आप पुराने बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने बेच सकते हैं? यहां जानिये नए नियम - gold price ... खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा - in hand ... आपका क्रेडिट स्कोर 550 है? जानिए आपको क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं - credit score if your credit sc... PM Kisan 20th Installment: जून की इस तारीख को आएगा पीएम किसान का पैसा? यहां जानें डिटेल्स - pm kisan... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें, दोनों में से किसमें है ज्यादा फायदा? - home loan vs rent wh... Akshaya Tritiya Gold Rate: 10 साल पहले अक्षय तृतीया पर खरीदा होता सोना, तो हो जाते मालामाल - if you ... ITR Filing 2025: कब मिलेगा Form 16, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग कब होगी शुरू? - income tax return 2025...

होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें, दोनों में से किसमें है ज्यादा फायदा? – home loan vs rent what is the best for you renting a house or buying on with home loan

5

इंडिया में घर खरीदना व्यक्ति की सफलता का पैमाना माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति ने एक से ज्यादा घर खरीदा है तो फिर समाज को उसकी सफलता के बारे में किसी तरह का संदेह नहीं रह जाता है। कई लोगों का मानना है कि अगर नौकरी के दौरान व्यक्ति हम लोन लेकर घर खरीदता है तो रिटायर होने से पहले उसके पास होम लोन का पैसा चुकाने के लिए पर्याप्त समय होता है। इससे रिटायरमेंट के बाद वह अपने घर में रहने का सुख उठाता है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में इस पारंपरिक सोच को चुनौती मिलती दिख रही है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोग घर की EMI की तुलना उसके रेंट से करते हैं। ऐसा करना ठीक नहीं है। आम तौर पर घर की EMI उसके रेंट के तीन गुना से ज्यादा होती है। हां यह सही है कि धीरे-धीरे EMI और रेंट के बीच का फर्क घटने लगता है। 15-20 बाद EMI और रेट एक बराबर हो जाता है। लेकिन, इस 15-20 के दौरान EMI का लगातार पेमेंट करना एक बड़ी प्रतिबद्धता है। अगर किसी वजह से EMI पर डिफॉल्ट होता है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। आपको क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। इससे आपको भविष्य में किसी तरह का लोन मिलने में दिक्कत आएगी।अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके बजट के बारे में सोचना होगा। यह हो सकता है कि आप जिस इलाके में घर खरीदना चाहते हैं उस इलाके में घर की कीमत आपके बजट से बाहर हो। ऐसे में आपको मजबूरन ऐसे इलाकों में रहना पड़ता है, जो आपकी पंसद में शामिल नहीं होता है। दूसरा, यह कि अगर आपने एक इलाके में घर खरीदा है लेकिन आपका ऑफिस या वर्कप्लेस दूर के इलाके में है तो फिर आपको आनेजाने में काफी समय खर्च करना पड़ता है। यही वजह है कि कई ऐसे लोग अपना घर छोड़ ऑफिस के नजदीक किराए के घर में रहना पसंद करते हैं।संबंधित खबरेंव्यक्ति के पास किसी इलाके में किराए का घर लेने का विकल्प होता है। हालांकि, कुछ लोग यह मानते हैं कि अपने घर में रहने का सुख ही अलग है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि सच यह है कि जब तक आप होम लोन का पूरा पैसा चुका नहीं देते हैं तो वह घर आपका नहीं बल्कि बैंक का होता है। अगर किसी वजह से आप ईएमआई नहीं चुका पाते हैं तो बैंक वह घर बेचकर लोन का अपना पैसा हासिल कर सकता है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर व्यक्ति के पास फाइनेंशियल स्ट्रेंथ है तो वह लोन लेकर घर खरीदने का फैसला कर सकता है। फाइनेंशियल स्ट्रेंथ का मतलब यह है कि उसके पास अपनी सेविंग्स या पुश्तैनी संपत्ति इतनी होनी चाहिए जिससे वह लोन का पैसा जरूरत पड़ने पर चुका दें। अगर आप सिर्फ नौकरी के भरोसे घर खरीद रहे हैं तो इसमें काफी रिस्क है। खासकर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को सोचसमझकर लोन लेकर घर खरीदने का फैसला करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.