Byju’s का ऐप गूगल प्ले स्टोर से हुआ गायब, यूजर्स पहले से इंस्टॉल ऐप पर एक्सेस नहीं कर पा रहे कंटेंट – byjus android app no longer available on the google play store users unable to access paid subscriptions on installed app
संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s का एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से गायब हो गया है। वहीं इसकी वेबसाइट बेसिक लैंडिग पेज पर ले जा रही है। इतना ही नहीं जिन यूजर्स ने पहले से ही ऐप इंस्टॉल कर रखा है, वे पेड सब्सक्रिप्शंस या वीडियो कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस वक्त ‘थिंक एंड लर्न प्रीमियम’ ऐप और ‘Byju’s एग्जाम प्रेपरेशन’ ऐप दिख रहा है। वहीं एपल के ऐप स्टोर पर BYJU’S – The Learning App शो हो रहा है।मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि Byju’s ऐप से जुड़ा यह व्यवधान एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) को पेंडिंग पेमेंट्स के कारण है। Byju’s का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर AWS पावर्ड है। एक सूत्र ने कहा, “AWS को भुगतान में देरी हुई है और इसके चलते कुछ सर्विसेज रोक दी गई हैं। ऐप कंटेंट, वेबसाइट की फंक्शनैलिटी और वीडियो डिलीवरी वर्तमान में डाउन है।”‘थिंक एंड लर्न प्रीमियम’ ऐप भी नहीं कर रहा कामगूगल प्ले स्टोर पर इस वक्त ‘थिंक एंड लर्न प्रीमियम’ ऐप दिख तो रहा है लेकिन यह यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यूजर्स किसी भी लर्निंग कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। Byju’s की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।