ट्रेंडिंग
Haryana School Summer Vacation 2025: हरियाणा के स्कूलों में कब शुरू होंगी छुट्टियां? जानिये डिटेल्स ... Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद - business... Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है? यहां जानें कब खरीदें प्रॉपर्टी... Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी ही नहीं, ये 10 वस्तुएं खरीदने की भी है परंपरा - akshaya ... New Tax Regime: सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए क्यों बेहतर है नई टैक्स रीजीम, जानें पूरी डिटेल - new tax ... ATM Charges Hike: 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया है चार्ज - atm cash withd... Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू - business idea lemon... Bank Holiday: मई 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - bank holiday ma... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹580 महंगा, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price t... Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष...

Byju’s Insolvency: NCLAT से रिजू रवींद्रन को झटका, CoC की ओर से ₹158 करोड़ के BCCI-Byju’s सेटलमेंट के रिव्यू पर नहीं लगेगी रोक – byjus insolvency nclat refused to grant interim stay on the committee of creditors from reviewing proposed rs 158 crore settlement with bcci

13

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) चेन्नई ने संकटग्रस्त एडटेक फर्म Byju’s के डायरेक्टर रिजू रवींद्रन को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। रिजू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने 158 करोड़ रुपये के समझौते को स्टार्टअप के लेनदारों की समिति (CoC) के दायरे से बाहर रखने की मांग की थी। NCLAT ने इस समझौते पर विचार करने या उसे खारिज करने को लेकर CoC पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है।रिजू, Byju’s फाउंडर बायजू रवींद्रन के छोटे भाई हैं। 10 फरवरी को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु पीठ ने समझौते के माध्यम से Byju’s के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्यवाही बंद करने से इनकार कर दिया। साथ ही CoC को मामले पर अंतिम फैसला लेने का निर्देश दिया। NCLT ने BCCI को CoC के सामने 158 करोड़ रुपये की सेटलमेंट याचिका पेश करने का निर्देश दिया था।CoC वित्तीय लेनदारों का एक समूह है, जो इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स के दौरान किसी कंपनी को रिप्रेजेंट करती है और उसके लिए फैसला लेती है। रिजू ने NCLAT के सामने तर्क दिया कि CoC के गठन से पहले BCCI के साथ समझौता अंतिम रूप ले चुका था। NCLAT अब 3 मार्च को रिजू की याचिका पर सुनवाई करेगा।संबंधित खबरेंBCCI ने शुरू किया था इनसॉल्वेंसी केसBCCI ने Byju’s की ओर से टर्मिनेटेड स्पॉन्सरशिप एग्रीमेंट के तहत 158 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रहने पर इनसॉल्वेंसी केस शुरू किया था। विवाद को सुलझाने के प्रयास में, रिजू रवींद्रन ने बकाया राशि के फुल सेटलमेंट का प्रस्ताव रखा और इनसॉल्वेंसी प्रोसेस रोकने की मांग की गई। लेकिन अमेरिका स्थित ग्लास ट्रस्ट और आदित्य बिड़ला फाइनेंस सहित कर्जदाताओं ने BCCI के साथ 158 करोड़ रुपये के Byju’s के सेटलमेंट का विरोध किया और समझौते की राशि को “दागी धन” बताया। हालांकि, BCCI और Byju’s दोनों ने इस दावे का विरोध किया है और कहा है कि समझौते की राशि ‘साफ’ है। यह वह पैसा है, जिस पर टैक्स चुकाया गया है।इस महीने की शुरुआत में रिजू रवींद्रन ने NCLT के उस आदेश के खिलाफ NCLAT का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें एडटेक फर्म की CoC में ग्लास ट्रस्ट और आदित्य बिड़ला फाइनेंस को बहाल किया गया था। ग्लास ट्रस्ट के पास 11,432 करोड़ रुपये के दावे के कारण CoC में 99.41 प्रतिशत वोटिंग शेयर है।’OpenAI बिक्री के लिए नहीं है’, स्टार्टअप ने ठुकराया एलॉन मस्क का 97.4 अरब डॉलर का ऑफरNCLT ने 29 जनवरी को Byju’s के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश देते हुए एक आदेश पारित किया और ग्लास ट्रस्ट और आदित्य बिड़ला फाइनेंस को CoC से बाहर करने के उसके फैसले को पलट दिया। बाद में इस मामले की सुनवाई NCLAT की चेन्नई पीठ ने की। हालांकि, पीठ के एक सदस्य जस्टिस सरद कुमार शर्मा ने BCCI के साथ अपने पिछले संबंधों के कारण मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। BCCI ने बकाया वसूली के लिए Byju’s के खिलाफ याचिका दायर की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.