Byju’s के US लेंडर्स ने बायजू रवींद्रन, दिव्या गोकुलनाथ पर किया नया मुकदमा; फाउंडर्स बोले- कंपनी पर कब्जे की है साजिश – us lenders sued byju raveendran his wife divya gokulnath in us bankruptcy court byjus founders accused lenders of trying to take over business
एडटेक स्टार्टअप Byju’s के अमेरिकी लेंडर्स ने स्टार्टअप के फाउंडर बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और कंपनी के एक अन्य शीर्ष अधिकारी पर अमेरिकी बैंकरप्सी कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। उन्हें 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मिसिंग लोन राशि के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराने की मांग की गई है। विलमिंगटन, डेलावेयर में दायर की गई शिकायत में लेंडर्स ने रवींद्रन और Byju’s के खिलाफ अपने पिछले कई आरोपों को दोहराया। दो यूएस बैंकरप्सी जजों ने बड़े पैमाने पर लेंडर्स का पक्ष लिया है।यह कार्रवाई ग्लास ट्रस्ट की ओर से Byju’s और उसके शीर्ष अधिकारियों पर 53.3 करोड़ डॉलर की हेराफेरी का आरोप लगाने के बाद हुई है। नया मुकदमा बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और कंपनी के एक अन्य शीर्ष अधिकारी को लंबे समय से चल रहे विवाद में उनकी भूमिका के लिए उत्तरदायी ठहराने की मांग करता है। लेंडर्स कई वर्षों से 1.2 अरब डॉलर के डिफॉल्ट किए गए लोन पर पैसा वसूलने की कोशिश कर रहे हैं।नए मुकदमे पर बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की ओर से बयान जारी कर दिया गया है। उन्होंने गलत काम करने से इनकार किया है। ग्लास ट्रस्ट की तरफ से दायर मुकदमे में लगाए गए आरोपों को Byju’s के फाउंडर्स ने पूरी तरह से बेबुनियादी और झूठा बताया है। कहा है कि यह संभावित नापाक तरीकों से कंपनी का नियंत्रण हथियाने की साजिश का हिस्सा है।फाउंडर्स के बयान में आगे आरोप लगाया गया, ‘‘यह झूठ के पुलिंदे का एक और हिस्सा है, जिसे अमेरिका में अपात्र लेंडर्स की अवैध प्रतिनिधि ग्लास ट्रस्ट लंबे समय से घुमा रही है।’’ बयान में कहा गया है कि ग्लास ट्रस्ट पिछले दो वर्षों से स्टार्टअप के फाउंडर्स और मैनेजमेंट को कथित रूप से डराने की रणनीति अपना रही है। फाउंडर्स ने आगे कहा, ‘‘डेलावेयर की अदालत में हमने जो हस्ताक्षरित और सत्यापित हलफनामा पेश किया है, उसमें इस बात का ब्योरा है कि 1.2 अरब डॉलर का पूरा लोन किस तरह खर्च किया गया।’’