ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: सभी इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म नोटिफाई, जानिए क्या हुए हैं अहम बदलाव - itr filing 2025... PNB हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च किया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन, 10% से शुरू होगा इंटरेस्ट - pnb housing f... इनकम टैक्स विभाग ने अचानक बढ़ी कमाई के लिए भेजा नोटिस? क्या है इसका मतलब, कैसे दें जवाब? - why you g... क्रेडिट कार्ड में क्यों होती है एक्सपायरी डेट, क्या होता है CVV का मतलब? जानिए हर एक डिटेल - credit ... Gold Rate Today: गोल्ड में एक दिन में आई 3400 रुपये की गिरावट, यहां जानिये कारण - gold rate today 12... केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI - can... Explained: छोटा घर खरीदकर भी पूरा कर सकते हैं बड़े घर का सपना, समझिए प्रॉपर्टी लैडरिंग का पूरा हिसाब... Business Idea: छोटी सी मशीन से शुरू करें बड़ा बिजनेस, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा - earn money f... बस और प्लेन से नेपाल जाने वालों के लिए अलग-अलग नियम, आप कितना कैश लेकर जा सकते हैं नेपाल - indian to... AYUSH Health Insurance: आयुर्वेद, योग और होम्योपैथी से इलाज कराने पर मिलेगा बीमा कवर? जानिए क्या हैं...

केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! घटाया MCLR, जानिये कितनी कम होगी होम लोन EMI – canera bank bank of baroda punjab national bank decrease interest rate mclr home loan emi will come down

7

Home Loan: केनरा बैंक, BOB और PNB ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक जैसे बड़े सरकारी बैंकों ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है। इससे होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन जैसे फ्लोटिंग-रेट लोन पर ब्याज दरें घट सकती हैं, जिससे लोगों की EMI कम हो सकती है या लोन जल्दी खत्म हो सकता है।क्या होता है MCLR?MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर बैंक लोन देते हैं। यह ब्याज दर बैंक के फंडिंग खर्च (जैसे डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज) के आधार पर तय होती है। जब बैंक MCLR घटाते हैं, तो इसका सीधा फायदा लोन लेने वालों को मिलता है।संबंधित खबरेंबैंक ऑफ बड़ौदा की नई दरें (12 मई 2025 से लागू)बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 साल की MCLR दर को 9.00% से घटाकर 8.95% कर दिया है।बैंक ऑफ बड़ौदी की MCLR रेट्सओवरनाइट MCLR: 8.15%1 महीने की MCLR: 8.35%3 महीने की MCLR: 8.55%6 महीने की MCLR: 8.80%1 साल की MCLR: 8.95% (पहले 9.00%)बेस रेट: 9.45% सालानाBPLR: 13.75% सालानाकेनरा बैंक की नई दरें (12 मई 2025 से लागू)केनरा बैंक ने सभी पीरियड की दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।केनरा बैंक की MCLR रेट्सओवरनाइट: 8.20% (पहले 8.30%)1 महीने: 8.25% (पहले 8.35%)3 महीने: 8.45% (पहले 8.55%)6 महीने: 8.80% (पहले 8.90%)1 साल: 9.00% (पहले 9.10%)2 साल: 9.15% (पहले 9.25%)3 साल: 9.20% (पहले 9.30%)पंजाब नेशनल बैंक की नई दरें (1 मई 2025 से लागू)PNB ने भी सभी प्रमुख पीरियड पर MCLR दरों में कमी की है।पंजाब नेशनल बैंक की MCLR रेट्सओवरनाइट: 8.25% (पहले 8.40%)1 महीना: 8.40% (पहले 8.50%)3 महीने: 8.60% (पहले 8.70%)6 महीने: 8.80% (पहले 8.90%)1 साल: 8.95% (पहले 9.05%)3 साल: 9.25% (पहले 9.35%)क्या मिलेगा फायदा?जो लोग इन बैंकों से फ्लोटिंग रेट लोन ले चुके हैं, उन्हें EMI में राहत मिल सकती है। खासतौर पर होम लोन और ऑटो लोन लेने वालों को इस बदलाव से फायदा होगा। यह कदम ब्याज दरों के स्थिर रहने और लोन की लागत घटाने की दिशा में सकारात्मक संकेत देता है।PNB हाउसिंग फाइनेंस ने लॉन्च किया फिक्स्ड रेट नॉन-होम लोन, 10% से शुरू होगा इंटरेस्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.