Car Price Hike: ग्राहकों को बड़ा झटका, कार कंपनियों ने फिर बढ़ा दिए दाम; जानें पूरी डिटेल – car price hike 2025 26 reasons discounts entry level cars
Car Price Hike: नए वित्त वर्ष 2025-26 में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। देश की तकरीबन सभी बड़ी कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। यह जनवरी 2025 के बाद कुछ ही महीनों के भीतर कीमतों में दूसरी बढ़ोतरी है। साल की शुरुआत में गाड़ियों का दाम बढ़ाना आम बात है। इसका मकसद होता है कि नए साल की शुरुआत से पहले पुराना स्टॉक निकल जाए। लेकिन इस बार कंपनियों को ऐसे समय में दाम बढ़ाने पड़े हैं, जब बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। इसके पीछे कई कारण हैं।कार कंपनियां ने क्यों बढ़ाया दाम? कार मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों और उत्पादन की लागत बढ़ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ, जिससे कच्चे माल के आयात का खर्च बढ़ गया। एल्युमिनियम का दाम सालाना 10.6% और रबर का 27% बढ़ गया। इससे भी उत्पादन लागत बढ़ी। महंगे फ्यूल और ट्रांसपोर्टेशन कास्ट के कारण कुल उत्पादन लागत में इजाफा हुआ है। BMW और Hyundai जैसी कंपनियों को CKD और CBU मॉडल्स के आयात पर अधिक खर्च करना पड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ और अन्य अंतरराष्ट्रीय कारणों से कंपोनेंट की सप्लाई पर असर पड़ा। कंपनियों के लिए बढ़ी लागत का बोझ खुद उठाना मुश्किल हो रहा है, जिससे वे दाम बढ़ाने पर मजबूर हैं। कंपनियों का दावा है कि कीमतों में बढ़ोतरी संतुलित है, ताकि बिक्री और ग्राहकों पर ज्यादा असर न पड़े। किन कार कंपनियों ने बढ़ाई कीमत? कार ब्रांड मूल्य वृद्धि संबंधित खबरें Stellantis (Jeep + Citroën) 2% तक Honda Cars अभी स्पष्ट नहीं एंट्री-लेवल कारों पर छूट से कुछ राहतयह बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है, जब एंट्री-लेवल कारों की बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सालाना आधार पर बिक्री में 7.8% की गिरावट आई है। इसमें ग्रामीण बाजार पर ज्यादा असर हुआ है क्योंकि महंगाई के कारण ग्राहक गाड़ी खरीदने से बच रहे हैं।ऐसे में डीलर अपने स्टॉक को जल्द से जल्द खाली करने के लिए नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस जैसी सुविधाएं दे रहे हैं। एक बड़े कार ब्रांड के डीलर के मुताबिक, डिस्काउंट ₹2,500 से लेकर ₹75,000 तक हो सकती है, जो मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।कौन से ब्रांड दे रहे हैं डिस्काउंटकई ब्रांड अपने अलग-अलग मॉडल पर डिस्काउंट दे रहे हैं। Maruti Suzuki सबसे ज्यादा छूट रहे हैं। इसमें उसकी S-Presso से लेकर Baleno जैसी गाड़ियां शामिल हैं। वहीं, Honda अपने City मॉडल पर ₹73,000 तक के फायदे दे रही है।यहां तक कि Mahindra & Mahindra (M&M) भी डिस्काउंट दे रही है, जिसके Thar Roxx की दमदार डिमांड है। वह भी FY2024 मॉडल्स पर ₹3 लाख तक के एक्सचेंज ऑफर और अन्य लाभ दे रही है। कार कंपनियों का ये डिस्काउंट आयकर स्लैब में हाल ही में किए गए बदलावों के साथ मिलकर भारत के कमजोर पड़ते एंट्री-लेवल कार बाजार को थोड़ी राहत देने में मदद कर सकती हैं।यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज आज से NPS से UPS में स्विच कर सकेंगे, जानिए नियम और शर्तें