ट्रेंडिंग
Income tax: इनकम टैक्स की नई रीजीम में आसान है टैक्स का कैलकुलेशन, जानिए कितना बनेगा आपका टैक्स - in... Karnataka Bike Taxi Ban: कर्नाटक में बाइक टैक्सी पर लगा बैन! क्या Ola, Uber और Rapido बेंगलुरु में च... UPI Down: एक हफ्ते में दूसरी बार ठप UPI; पेमेंट फेल होने की कंप्लेन, यूजर्स परेशान - upi down upi pa... Earthquake: म्यांमार के बाद जापान में आया भूकंप! रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.2 तीव्रता - earthquake st... PM Internship Scheme: अब 15 अप्रैल तक कर सकते हैं पीएम इंटर्नशीप स्कीम मे अप्लाई, जानें डिटेल्स - pr... Waqf Amendment Bill: पाकिस्तान और सऊदी अरब में वक्फ कानून कैसा है? BJP ने भारत के बिल को बताया सबसे ... Financial Tips: पहली नौकरी के बाद न करें ये 7 गलतियां, वरना जिंदगी भर होगा पछतावा - financial tips 7... RCB vs GT Live Score IPL 2025: अपने घर में ही फेल हुए विराट-देवदत्त, युवा गेंदबाज ने किया कमाल - rcb... PM Kisan Yojana: आसानी से करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस - how to ap... Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बोर्ड में एक भी गैर-मुस्लिम की नियुक्ति नहीं होगी': अमित शाह ने विपक्ष के...

केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज आज से NPS से UPS में स्विच कर सकेंगे, जानिए नियम और शर्तें – central government employees may switch to ups from nps know rules and regulations

1

सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज से 1 अप्रैल यानी आज से हाल में लॉन्च नई पेंशन स्कीम में स्विच कर सकेंगे। नई पेंशन स्कीम का नाम यूनिफायड पेंशन स्कीम (यूपीएस) है। अभी केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज एनपीएस के तहत आते हैं। यह एक मार्केट लिंक्ड पेंशन स्कीम है। एंप्लॉयीज लंबे समय से गारंटीड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे थे। उनकी मांग पूरी करने के लिए सरकार ने पिछले साल यूपीएस का ऐलान किया था।ऐसे कर सकते हैं स्विचसेंट्रल गवर्नमेंट के एंप्लॉयीज को UPS में स्विच करने के लिए यूपीएस माइग्रेशन पेज पर जाना होगा। फिर एनपीएस ऑप्शंस के तहत यूपीएस को सेलेक्ट करना होगा। एंप्लॉयीज Protean CRA पोर्टल (npscra.nsdl.co.in) के जरिए माइग्रेट कर सकते हैं। सब्मिशन के लिए फिजिकल फॉर्म के इस्तेमाल की भी सुविधा है।संबंधित खबरेंयूपीएस की खास बातेंयूपीएस एक स्ट्रक्चर्ड पेंशन पेआउट स्कीम है। यह एंप्लॉयीज की सर्विस पीरियड पर आधारित है। इसके तहत 25 साल या इससे ज्यादा समय तक नौकरी कर चुके एंप्लॉयीज को अपनी पिछली 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50 फीसदी बतौर पेंशन मिलेगी। अगर किसी एंप्लॉयीज की नौकरी 10 साल से ज्यादा और 25 साल से कम है तो उसे उसी अनुपात में पेंशन मिलेगी। इसका मतलब है कि इस स्कीम में नौकरी का पीरियड जितना लंबा होगा, पेंशन उतनी ज्यादा मिलेगी।हर महीने कम से कम 10,000 पेंशनअगर किसी एंप्लॉयी ने कम से कम 10 साल का नौकरी पीरियड पूरा किया है तो उसे कम से कम हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन की गारंटी होगी। यूपीएस के तहत एंप्लॉयी अपनी बेसिक सैलरी (प्लस डीए) का 10 फीसदी पेंशन फंड में कंट्रिब्यूट करता है। सरकार भी इतना ही अमाउंट कंट्रिब्यूट करेगी। इसका मतलब है कि उसकी सैलरी का कुल 20 फीसदी पैसा निवेश होगा। सरकार ने जो डिफॉल्ट स्कीम पेश की है, वह इस पैसे का प्रबंधन करेगी। लेकिन, एंप्लॉयीज के पास प्राइवेट पेंशन फंड मैनेजर्स के पास भी इनवेस्ट करने का ऑप्शन होगा।यह भी पढ़ें: Income Tax New Rules: 1 अप्रैल से आपको कितना इनकम टैक्स चुकाना होगा?पेंशनर की मौत पर परिवार को 60 फीसदी पेंशनयूपीएस में पेंशनर की पत्नी या पति को भी फाइनेंशियल सपोर्ट उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि पेंशनर की मौत हो जाने पर उसकी पत्नी या पति को 60 फीसदी पेंशन मिलेगी। इससे पेंशनर की फैमिली को आर्थिक मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। एंप्लॉयी के रिटायर करने पर उसके जमा फंड से उसे पेंशन मिलेगी। यह म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान जैसा होगा। अगर पेंशनर या उसकी पत्नी या पति की मौत से पहले यह फंड खत्म हो जाता है तो पेंशन का पैसा सरकार के प्रबंधन वाले कॉमन पूल से मिलेगा। अभी यूपीएस सिर्फ केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज के लिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.