चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में RJ के साथ दिखे चहल, अब धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखीं ये बातें – yuzvendra chahal and rj mahvash was seen champions trophy final now dhanashree verma shares a post
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मात दी। इस पल का गवाह स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक बने। वहीं इन हजारों दर्शकों में युजवेंद्र चहल भी शामिल थे, लेकिन इस बार वो अकेले नहीं थे। धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए। इस मैच में युजवेंद्र जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए, उनका नाम RJ महवाश है।वहीं मैच के बाद यूजी और RJ महवाश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इन सबके बीच अब धनश्री वर्मा का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।धनश्री वर्मा ने शेयर किया पोस्टसंबंधित खबरेंधनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में धनश्री ने लिखा, “महिला को हमेशा दोष देना फैशन में रहा है।” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। चहल और महवश की वायरल तस्वीरों के बाद धनश्री के इस रिएक्शन ने दोनों के बीच रिश्तें की अफवाहों को और भी तूल दे दिया हैभारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान नजर आएबता दें दुबई स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान आरजे महवश के साथ देखा गया था। जिसके बाद से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दीं। महवश ने भी मैच से कई पोस्ट शेयर की, जिसमें एक वीडियो भी था, जिसमें वह और चहल के साथ नजर आ रही है। पोस्ट के कैप्शन में महवश ने लिखा, “कहा था ना जीता के आऊंगी मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!।”इससे पहले भी दिखे है साथ मेंयह पहली बार नहीं है जब चहल और महवश के बीच रिश्ते की अफवाहें उठी हैं। जनवरी में, उनकी क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे उनके डेटिंग की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि महवश ने पहले इन अफवाहों को बेबुनियाद कहा था, लेकिन हाल ही में वायरल हुई नई तस्वीरों ने फिर से उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाए हैं।कब हुई थी चहल और धनश्री की शादीबता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी समारोह में क्रिकेट जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। शादी के 4 साल बाद दोनों के बीच तलाक की अफवाहें सुर्खियों में बनी हुई है।Gulmarg Fashion Show: डिजाइनर शिवान और नरेश ने गुलमर्ग फैशन शो विवाद के बाद मांगी माफी, उमर अब्दुल्ला ने तलब की रिपोर्ट