ट्रेंडिंग
Explainer: क्यों बढ़ रही Gold की कीमत, अभी कितनी आएगी तेजी; क्या करें निवेशक? - explainer why gold p... फव्वारे की तरह लावा उगल रहा Kilauea ज्वालामुखी - volacano kilauea erupted due to an explosion lava f... कभी विजय माल्या के पास थी बर्जर पेंट्स! इन 2 भाईयों ने खरीदकर बदल दी किस्मत - berger paints once wit... Make और Break लेवल पर बाजार - share market is at the level of make and break currently which sectors... Gold Crash: गोल्ड होगा सस्ता! जल्द 12200 रुपये तक गिरेंगे सोने के दाम, जानिये क्यों आएगी गिरावट - go... बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर - सुश... Trump Tariff Policy: क्या अमेरिका के 25% टैरिफ लगाने से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी? - trump ... Market view : निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद, लार्जकैप IT में अंडरवेट - मिहिर वोरा -... JEE Main 2025 Session 2: परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें, जानें जरूरी गाइडलाइंस - jee main... अब EPF अकाउंट से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये! बदलने वाले हैं क्लेम सेटलमेंट के नियम - epfo epf member c...

Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग – chaitra navratri 2025 know the importance of maa chandraghanta puja on the third day rituals mantras and bhog detail

3

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है, जो शक्ति और साहस की देवी मानी जाती हैं। देवी भागवत पुराण के अनुसार, उनका स्वरूप अत्यंत शांत, सौम्य और ममतामयी है, जो अपने भक्तों को सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करती हैं। उनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र स्थित होने के कारण उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। उनका शरीर स्वर्ण के समान चमकीला है और उनका वाहन सिंह है, जो शक्ति और निर्भयता का प्रतीक है। मां के दस हाथों में विभिन्न अस्त्र-शस्त्र हैं, जो बुराई के विनाश का संकेत देते हैं।मान्यता है कि उनकी पूजा से मणिपुर चक्र जाग्रत होता है, जिससे साधक को अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। मां चंद्रघंटा की आराधना करने से भय और नकारात्मकता का नाश होता है तथा जीवन में शांति और सफलता का संचार होता है।मां चंद्रघंटा का स्वरूपसंबंधित खबरेंदेवी के दस हाथ होते हैं, जिनमें कमल, धनुष, बाण, खड्ग, कमंडल, तलवार, त्रिशूल, गदा और अन्य शस्त्र धारण किए हुए हैं। इनके गले में सफेद फूलों की माला और सिर पर रत्नजड़ित मुकुट सुशोभित रहता है। मां चंद्रघंटा युद्ध मुद्रा में विराजमान रहती हैं और तंत्र साधना में मणिपुर चक्र को नियंत्रित करती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, उनकी पूजा से भौतिक सुखों की प्राप्ति के साथ-साथ समाज में प्रभाव भी बढ़ता है।मां चंद्रघंटा की पूजा विधिप्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।मां चंद्रघंटा का ध्यान और स्मरण करें।देवी की मूर्ति या चित्र को लाल या पीले वस्त्र पर स्थापित करें।मां को कुमकुम और अक्षत अर्पित करें।विधि-विधान से पूजा करें और मां को पीला रंग अर्पित करें।मां चंद्रघंटा को खीर और दूध से बने प्रसाद का भोग लगाएं।पूजा के दौरान मंत्रों का जाप करें।दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और मां चंद्रघंटा की आरती करें।मां चंद्रघंटा को प्रिय भोगनवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को खीर का भोग अर्पित करना विशेष फलदायी माना जाता है। खासकर केसर युक्त खीर मां को अत्यंत प्रिय है। इसके अलावा, लौंग, इलायची, पंचमेवा और दूध से बनी मिठाइयां भी मां को अर्पित की जा सकती हैं। भोग में मिश्री और पेड़े भी शामिल करना शुभ माना जाता है।मां चंद्रघंटा के मंत्रपिण्डजप्रवरारूढ़ा ण्डकोपास्त्रकेर्युता।प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नमः॥वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्धकृत शेखरम्।सिंहारूढ़ा चंद्रघंटा यशस्वनीम्॥मणिपुर स्थितां तृतीय दुर्गा त्रिनेत्राम्।रंग, गदा, त्रिशूल, चापचर, पदम, कमण्डलु, माला वराभीतकराम्॥Navratri 2025: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलेगा ज्ञान और संयम, ऐसे करें पूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.