SBI कार्ड के रिवॉर्ड प्रोग्राम में हुआ बदलाव, ग्राहकों को यहां होगा नुकसान – sbi card reward point programme change customer will affected sbi credit card reward point 31 march
SBI Card: देश की क्रेडिट कार्ड कंपनी SBI Card ने अपने रिवॉर्ड प्रोग्राम में बदलाव किया है। 31 मार्च 2025 और 1 अप्रैल 2025 क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट कम हो जाएंगे। SBI कार्ड और IDFC फर्स्ट बैंक के इन बदलावों से ऑनलाइन शॉपिंग और फ्लाइट टिकट बुकिंग पर खर्च करने वाले ग्राहकों को कम रिवॉर्ड्स मिलेंगे। जो लोग इन कार्ड्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, उन्हें अब नए ऑफर्स और बेनिफिट्स की तलाश करनी पड़ सकती है।SimplyCLICK SBI कार्ड पर कम होंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स1 अप्रैल 2025 से SimplyCLICK SBI कार्डधारकों को Swiggy पर खर्च करने पर अब केवल 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जबकि पहले यह 10X था। हालांकि, अपोलो 24X7, बुकमायशो, क्लियरट्रिप, डोमिनोज, IGP, मिंत्रा, नेटमेड्स और यात्रा जैसे अन्य ब्रांड्स पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स की सुविधा जारी रहेगी।एयर इंडिया SBI क्रेडिट कार्ड्स पर बड़ा असर31 मार्च 2025 के बाद एयर इंडिया टिकट बुकिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट्स में भारी कटौती की जाएगी।एयर इंडिया SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड – 100 रुपये खर्च पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट्स के बजाय अब केवल 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड – 100 रुपये खर्च पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट्स की जगह अब 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।क्लब विस्तारा कार्ड्स पर भी असरIDFC फर्स्ट बैंक के जारी किए गए क्लब विस्तारा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स में भी बदलाव किए जा रहे हैं। 31 मार्च 2025 के बाद माइलस्टोन बेनिफिट्स पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे। हालांकि, ग्राहक 31 मार्च 2026 तक महाराजा पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं, जब यह कार्ड पूरी तरह से बंद हो जाएगा। क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप अब नहीं मिलेगी। प्रीमियम इकॉनमी टिकट और वन-क्लास अपग्रेड वाउचर भी बंद कर दिए जाएंगे। 31 मार्च 2025 के बाद कार्ड रिन्यू करने पर एक साल के लिए सालाना चार्ज शुल्क माफ किया जाएगा।PF पर ले सकते हैं लोन, जानिये कैसे करना होगा अप्लाई