ट्रेंडिंग
Jhunjhunwala's ने Titan में घटाई होल्डिंग, अब पोर्टफोलियो में इस नए स्टॉक को मिली टॉप पोजिशन - jhunj... Railway News: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, पटना समेत 60 स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव ... Pakistan Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई घायल, नमाज से पहले फिट किया था ... Holi 2025: होली में पीते हैं भांग-ठंडाई तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है BP, हार्ट के लिए खतरा - holi 2... Protect Spinach Crop: मार्च की गर्मी में पालक की फसल को कीटों से बचाएं, ये घरेलू उपाय देंगे बेहतरीन ... Russia-Ukraine Ceasefire : पुतिन ने पूरी दुनिया के सामने की पीएम मोदी की तारीफ, यूक्रेन से जंग रोकने... Video: होली के दिन मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर, ट्रेन के इंजन में लगी आग, देखें वीडियो ... बाबा रामदेव बेचेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी! अदार पूनावाला की मैग्मा इंश्योरेंस को खरीद रही पतंजलि आयुर्वे... ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर हमला, हमलावर ने खुद को उड़ाया, कई लोगों की मौत - tt... Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 3 लोग जलकर खाक, 30 लोग फंसे - rajkot...

Chartist Talks: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के पसंदीदा ये दो स्टॉक चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो – chartist talks these two stocks favourites of sbi securities sudeep shah can brighten your portfolio

1

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह कोटक महिंद्रा बैंक और चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन पर बुलिश है। उनका मानना है कि ये स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में खूबसूरत रंग भर सकते हैं। उनके मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, निफ्टी के मुकाबले स्टॉक के रेशियो चार्ट ने मजबूत कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। ये इसकी बढ़ती रिलेटिव स्ट्रेंथ को उजागर करता है।चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बारे में बात करते हुए उन्होनें कहा कि स्टॉक ने डेली स्केल पर थ्री आउटसाइड अप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो एक मजबूत रिवर्सल का संकेत है। उन्होंने कहा कि सबसे खास बात यह है कि मजबूत वॉल्यूम से रिवर्सल की पुष्टि होती है।ग्लोबल मार्केट पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि अमेरिकी इंडेक्स (डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट) ​​अगले कुछ कारोबारी सत्रों में दबाव में बने रह सकते हैं और इनमें गिरावट देखने को मिल सकती है।संबंधित खबरेंFMCG सेक्टर पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि हाल ही में 50,199 के निचले स्तर से,निफ्टी FMCG इंडेक्स ने केवल पांच कारोबारी सत्रों में 4.43 प्रतिशत की तेजी दिखाई। हालांकि,पिछले चार कारोबारी सत्रों से यह इंडेक्स 1,143 अंकों के छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव कर रहा है। वीकली स्केल पर,इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक स्मॉल बॉडी कैंडल बनाई है। यह दर्शाता है कि इंडेक्स तेज बढ़त के बाद थोड़ा सुस्ताने के मूड में है।खास बात यह है कि हाल ही में हुई गिरावट के दौरान, इंडेक्स अपने 20-डे ईएमए स्तर को पार करने में विफल रहा। इसके अलावा, डेली आरएसआई भी 40 अंक से ऊपर टिकने में विफल रहा। ये आरएसआई रेंज शिफ्ट नियम के मुताबिक एक मंदी का संकेत है। ऐसे में अब अगर इंडेक्स 51,500-51,400 के जोन से नीचे चला जाता है,तो इसमें फिर से गिरावट शुरू हो सकती है। उस स्थिति में,51,000-50,900 का रेंज इंडेक्स के लिए अगले बड़े सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। ऊपर की ओर अगर इंडेक्स 52,400-52,500 पर स्थित 20-डे ईएमए जोन से ऊपर बना रहता है, तो हम पुलबैक रैली का विस्तार देख सकते हैं। उस स्थिति में, इंडेक्स 53,400 के स्तर का परीक्षण कर सकता है,उसके बाद शॉर्ट टर्म में यह 54,000 के स्तर को छू सकता है।क्या आपको पक्का यकीन है कि आने वाले हफ़्तों में निफ्टी 100-वीक ईएमए को तोड़ देगा?जिस तरह होली रंगों का एक जीवंत मिश्रण लेकर आती है,उसी तरह पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार ने भी एक तेजी से बदलती तस्वीर पेश की है। उम्मीद के मुताबिक निफ्टी ने सिर्फ़ 5 कारोबारी सत्रों में 700 से ज़्यादा अंकों की जोरदार वापसी की। हालांकि,सोमवार को यह 22,670-22,700 के रेजिस्टेंस जोन में पहुंच गया,जहां 20-डे ईएमए और इसके पिछले डाउनवर्ड जर्नी के 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर के मिलन स्थल ने एक दीवार खड़ी की।उसके से निफ्टी 362 अंकों के एक छोटे दायरे में घूम रहा है जो ब्रेकआउट बर्स्ट के बजाय कंसोलीडेशन के दौर का संकेत है। बाजार इस समय आगे बढ़ने के पहले सांस लेने के लिए ठहरा हुआ नजर आ रहा है। तकनीकी रूप से देखें निकट भविष्य में निफ्टी 22,700-22,200 के दायरे में कंसलीडेट होता नजर आ सकता है। पिछले छह कारोबारी सत्रों से डेली आरएसआई 42-39 की रेंज में ऊपर नीचे हो रहा है। इसके साथ ही ट्रेंड स्ट्रेंथ इंडीकेटर ADX सात कारोबारी सत्रों से गिरावट के मोड में है। इस से पता चलता है कि बाजार की दिशा साफ नहीं है।ऐसे लगता ​​है कि इस चल रही पुलबैक रैली में अभी भी बाजार के कैनवास पर कुछ और जीवंत रंग नजर आ सकते हैं। अहम लेवल्स की बात करें तो निफ्टी को 22,670-22,700 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अगर इंडेक्स इस दीवार को पार करने में सफल होता है, तो यह आने वाले सत्रों में 23,000-23,300 के स्तर तक बढ़ सकता है। नीचे की ओर 22,300-22,200 में सपोर्ट है।क्या आपको सोलर इंडस्ट्रीज में तेजी के नए दौर और इंडस टावर्स में और करेक्शन की उम्मीद है?सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर ने डेली स्केल पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम के साथ हुई है। वर्तमान में, शेयर अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। डेली आरएसआई बुलिश जोन में है। ऐसे में इस शेयर में और तेजी आने की संभावना दिख रही है।Fund flow action : विदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DII ने की 1,723 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदारीपिछले 17 कारोबारी सत्रों से इंडस टावर्स का शेयर 312-345 रुपये की सीमित दायरे के भीतर कंसोलीडेट हो रहा है। नतीजतन, मूविंग एवरेज सपाट होने लगे हैं। इसके अलावा डेली आरएसआई, आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक एक साइडवेज ज़ोन में बना हुआ है, जो चल रहे कंसोलीडेशन की पुष्टि करता है। इस चार्ट फॉर्मेशन को देखते हुए, शेयर के इस रेंज के भीतर कारोबार जारी रखने की संभावना है। किसी भी तरफ एक निर्णायक ब्रेकआउट अगले ट्रेंडिंग मूव को तय करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। फिलहाल अभी कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.