ट्रेंडिंग
SBI, BOB, इंडियन और केनरा बैंक? कौन ऑफर कर रहा है 444 दिनों की FD पर बेस्ट इंटरेस्ट - state bank of ... कौन सा हेल्थ इंश्योरेंस आपके परिवार के लिए है बेस्ट? ये है अल्टीमेट गाइड - which health insurance is... ITR Filing 2025: नया ITR-U फॉर्म हुआ नोटिफाई, फाइल करने से पहले जानिए बड़े बदलाव - income tax new it... शिखर धवन ने DLF के 'The Dahlias' में खरीदा सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट, ₹69 करोड़ है कीमत - shikhar dhawan... BSNL के सुपरहिट प्लान! अब 160 दिन तक बिना टेंशन करें कॉल और इंटरनेट का लें मजा - bsnl superhit plan ... परेश रावल के हेरा फेरी-3 छोड़ने पर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन ने भेजा 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का लीगल... Atal Pension Yojana: अब अटल पेंशन योजना में बढ़ा सकते हैं पेंशन अमाउंट! जानिये पूरा प्रोसेस और फायदे... Gold Rate Today: आज सोना हुआ सस्ता, जानिये मंगलवार 20 मई कितना सस्ता हुआ गोल्ड - gold rate today tue... Paytm ने लॉन्च किया नया Hide Payment फीचर, अब आप छुपा सकेंगे अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री - paytm launc... Insurance Amendment Bill: मानसून सत्र में पेश हो सकता है बीमा संशोधन विधेयक, जो बदल देगा इंश्योरेंस ...

Cheque Bounce New Rules: जेल, दोगुना जुर्माना, कोर्ट फीस का खर्च… चेक बाउंस होने पर अब क्या होगी सजा? – cheque bounce new rules 2025 section 138 penalty jail account freeze

4

Cheque Bounce New Rules: सरकार ने चेक बाउंस से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 में बड़े बदलाव किए हैं, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गए हैं। इन बदलावों का मकसद धोखाधड़ी पर रोक लगाना, भुगतान व्यवस्था को पारदर्शी बनाना और शिकायतों का जल्दी समाधान करना है।आइए जानते हैं कि चेक बाउंस के नियमों में क्या बड़े बदलाव हुए हैं और उनका उपभोक्ताओं पर क्या असर होगा।चेक बाउंस के नियमों में क्या बदलाव हुआ है?संबंधित खबरेंअब अगर कोई जानबूझकर चेक बाउंस करता है, तो उसे पहले से कड़ी सजा मिलेगी। ऐसे मामलों में अब दोषी को दो साल तक की जेल और चेक की रकम के दोगुने तक जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा, कोर्ट में चलने वाले चेक बाउंस मामलों की सुनवाई भी अब पहले से तेज होगी। मद्रास हाईकोर्ट ने इस प्रक्रिया को आसान और तेज करने के लिए खास निर्देश जारी किए हैं।पहले शिकायत दर्ज कराने के लिए एक महीने का समय होता था, अब उसे बढ़ाकर तीन महीने कर दिया गया है। इससे शिकायतकर्ता को अपनी बात रखने के लिए अधिक समय मिलेगा।ऑनलाइन की जा सकेगी चेक बाउंस की शिकायतअब चेक बाउंस से जुड़ी शिकायतें ऑनलाइन की जा सकती हैं और डिजिटल सबूतों को भी मान्यता दी गई है। इससे शिकायत दर्ज कराने में ज्यादा सहूलियत होगी। सभी बैंकों के लिए अब एक जैसी प्रक्रिया लागू की गई है। इसका मतलब है कि चेक बाउंस का मामला भले किसी भी बैंक से जुड़ा हो, एक्शन एक समान तरीके से लिया जाएगा।बैंक अब चेक बाउंस होने पर 24 घंटे के भीतर खाताधारक और चेक पाने वाले दोनों को SMS और ईमेल के जरिए सूचित करेंगे। साथ ही, चेक क्यों बाउंस हुआ, इसका कारण भी स्पष्ट रूप से बताया जाएगा।तीन बार चेक बाउंस हुआ तो खाता हो सकता है फ्रीजअगर किसी शख्स का चेक लगातार तीन बार बाउंस होता है, तो बैंक उस खाते को अस्थायी रूप से फ्रीज कर सकता है। यह कदम भुगतान प्रणाली में अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है।चेक बाउंस होने से बचने के लिए क्या करें? खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें, जिससे चेक बाउंस न हो। चेक पर तारीख और प्राप्तकर्ता का नाम सही-सही भरें। अच्छी क्वालिटी की स्याही (ब्लैक या ब्लू) का उपयोग करें। फटे या खराब चेक का इस्तेमाल न करें। चेक पर दो लाइनें खींचकर उसे “Account Payee” बनाएं। समय-समय पर बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहें। अगर किसी कारणवश चेक की पेमेंट में देरी हो सकती है, तो सामने वाले को पहले से सूचित कर दें। चेक बाउंस होने पर कानूनी सजा क्या है?नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 (Negotiable Instruments Act, 1881) की धारा 138 के तहत चेक बाउंस होना अपराध है। इसके तहत दो साल तक की जेल, चेक की राशि के दोगुने तक जुर्माना, कोर्ट फीस और कानूनी खर्च जैसी सजा हो सकती है। इसके अलावा बैंक भी ₹100 से ₹750 तक का जुर्माना वसूल सकते हैं।यह भी पढ़ें : Damaged Notes Exchange: कटे-फटे या जले नोट को कैसे बदलें, क्या है RBI का नियम?

Leave A Reply

Your email address will not be published.