पैन और फॉर्म 26S से ऑनलाइन चेक करें TDS स्टेटस, यहां जानिये स्टेप बाय स्टेप तरीका – tds status how to check tds status via pan and form 25s tds status online method check step by step
How to Check TDS Status: टैक्स डिडेक्टेड सोर्स (TDS) के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। TDS इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के तहत लागू एक टैक्स कलेक्शन का प्रोसेस है। इस प्रोसेस के तहत सरकार को पहले टैक्स का एक तय हिस्सा मिल जाता है। टीडीएस कुछ फीसदी टोटल अमाउंट से काटा जाता है। इस टैक्स की निगरानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के तहत आती है। कई बार टैक्सपेयर्स को अपने TDS स्टेटस की जांच करने की जरूरत पड़ती है, जिससे वे अपने टैक्स पेमेंट के स्टेटस को जान सकें। ताकि, वह इनकम टैक्स रिटर्न जमा करते समय किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें। यहां आपको बता रहे हैं कि PAN कार्ड, फॉर्म 26AS और अन्य तरीकों से TDS स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।TDS रिटर्न क्या है?TDS रिटर्न एक तिमाई फाइनेंशियल स्टेटस है, जिसे टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स विभाग में जमा करना होता है। इस रिटर्न में कटौतीकर्ता यानी Deductor का PAN नंबर, सरकार को किए गए टैक्स पेमेंट की जानकारी, TDS चालान और अन्य जानकारी शामिल होती है।संबंधित खबरेंPAN कार्ड से TDS स्टेटस कैसे चेक करें?अगर आप अपने PAN कार्ड के जरिए TDS स्टेटस जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।सत्यापन कोड (Verification Code) डालें।Proceed पर क्लिक करें।PAN और TAN नंबर दर्ज करें।फाइनेंशियल ईयर (Financial Year), तिमाही (Quarter) और रिटर्न के टाइप का चुनाव करें।Go पर क्लिक करें।आपकी TDS डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगी।फॉर्म 26AS के जरिए TDS क्रेडिट कैसे चेक करें?फॉर्म 26AS के माध्यम से TDS स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं।यदि पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन करें।लॉगिन करने के बाद My Account टैब पर क्लिक करें।View Form 26AS के ऑप्शन को चुनें।फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) और पीडीएफ फॉर्मेट का चयन करें।फॉर्म डाउनलोड करें।यह फाइल पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होगी, इसे खोलने के लिए PAN कार्ड में दी गई जन्मतिथि डालें।इसके अलावा नेट बैंकिंग पोर्टल से भी TDS की जानकारी देखी जा सकती है, लेकिन इसके लिए PAN को नेट बैंकिंग से लिंक होना जरूरी है।TDSCPC पोर्टल के जरिए TDS कैसे चेक करें?TDS सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल (CPC) की मदद से भी TDS स्टेटस चेक किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाएं।TDSCPC पोर्टल पर जाएं।Taxpayer टैब पर क्लिक करें।View TDS/TCS Certificate विकल्प चुनें।सत्यापन कोड (Verification Code) दर्ज करें।टैक्सपेयर्स का PAN नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें।Go पर क्लिक करें।आपकी TDS डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगी।इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल से TDS कैसे देखें?इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन करें।My Account टैब पर क्लिक करें और View Form 26AS चुनें।आपको TRACES पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।असेसमेंट ईयर (Assessment Year) और फाइल फॉर्मेट चुनें।आपकी TDS डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।Free LPG Cylinder: योगी सरकार ने होली पर दिया तोहफा, फ्री में उज्ज्वला गैस सिलेंडर देने का ऐलान