कई बार अचानक बड़ा खर्च सामने आ जाता है, जैसे मेडिकल इमरजेंसी या कोई जरूरी काम. ऐसे में अगर जल्द से जल्द पैसे का इंतजाम हो जाए, तो बड़ी राहत मिलती है. ऐसे ही कामों के लिए पर्सनल लोन बहुत मददगार साबित हो सकता है. अच्छी बात ये है कि अब डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म्स की मदद से पर्सनल लोन लेना पहले से काफी आसान हो गया है. अपनी जरूरत के हिसाब से आप इन इंस्टेंट लोन ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए पर्सनल लोन के ऑप्शंस को चेक कर सकते हैं और उनके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.हालांकि, कोई भी इंस्टेंट लोन ऐप चुनने से पहले ये जरूर देख लें कि वो भरोसेमंद है या नहीं. इस दौरान आप मनीकंट्रोल जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर टॉप बैंकों और NBFCs के इंस्टेंट लोन ऑफर्स भी चेक कर सकते हैं.चलिए जानते हैं इंस्टेंट लोन ऐप्स की वो खूबियां, जो इन्हें आज के दौर में इतना आसान और पॉपुलर बना रही हैं.इंस्टेंट लोन ऐप्स के फीचर्सइंस्टेंट लोन ऐप्स से फंड तुरंत मिल जाते हैंइन ऐप्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि लोन कुछ ही मिनटों या घंटों में आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है. जबकि बैंकों से पारंपरिक तरीके से लोन लेने में काफी दिन लग जाते हैं, जिससे कई बार जरूरी फैसले लेने में देरी हो जाती है. लेकिन इंस्टेंट लोन ऐप्स की स्पीड इन मुश्किल हालातों में बड़ा फर्क ला सकती है. खासकर जब मेडिकल इमरजेंसी हो या आप सफर में कहीं फंस जाएं, तब ये ऐप्स काफी मदद करते हैं.इंस्टेंट लोन का अप्रूवल बहुत जल्दी होता हैइन ऐप्स में लोन अप्रूवल का प्रोसेस तेज होता है. दरअसल, इसके लिए न आपको बैंक जाना पड़ता है और न ही लंबा फॉर्म भरना होता है. बस बेसिक KYC करनी होती है और कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव हो सकता है. ये खासकर तब मदद करता है जब आप पहले से ही किसी टेंशन में हों, जैसे मेडिकल इमरजेंसी के समय.Moneycontrol जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आप 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन पा सकते हो, जिसमें 8 अलग-अलग लेंडर्स से ऑफर मिलते हैं और ब्याज 10.5% सालाना से शुरू होता है.एप्लीकेशन प्रोसेस है बिल्कुल आसानआज के इंस्टेंट लोन ऐप्स का प्रोसेस पारंपरिक बैंकों से कहीं ज्यादा आसान है. पर्सनल लोन के लिए आप अपने स्मार्टफोन से भी अप्लाई कर सकते हैं. इसमें बैंक जाकर कोई फॉर्म भरना या डॉक्युमेंट जमा करने जैसा झंझट नहीं है. इनमें आपको सिर्फ बेसिक जानकारी देनी होती है, जैसे नाम, बैंक अकाउंट नंबर और इनकम की डिटेल्स. साथ ही आप अपना एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ ऑनलाइन अपलोड करके KYC पूरा कर सकते हैं.लोन अमाउंट और टेन्योर दोनों को कर सकते हैं कस्टमाइजइन ऐप्स में आप अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग अमाउंट के लोन ले सकते हैं. लोन की रकम और टेन्योर को आप अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं. ज्यादातर इंस्टेंट लोन कंपनियां फ्लेक्सिबल टेन्योर का ऑप्शन भी देती हैं, जिससे आप रीपेमेंट को भी अपने हिसाब से प्लान कर सकते हैं.₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंकम डॉक्यूमेंटेशन पारंपरिक लोन में सबसे बड़ी दिक्कत होती है डॉक्युमेंटेशन की. इनकम प्रूफ, आईडी प्रूफ और न जाने कितने कागज चाहिए होते हैं. लेकिन इंस्टेंट लोन ऐप्स में ऐसा नहीं है. आपको सिर्फ बेसिक KYC डॉक्युमेंट्स देने होते हैं, जैसे इनकम प्रूफ और PAN. पूरी प्रोसेस डिजिटल होती है, जिससे लोन अप्रूवल काफी आसान और तेज हो जाता है. ज्यादातर मामलों में पैसा 1-2 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में पहुंच जाता है.कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं है बैंकों में लोन पास कराने के लिए कई बार प्रॉपर्टी या गोल्ड जैसी कोई चीज गिरवी रखनी पड़ती है. ये चीजें खासकर तब मुश्किल पैदा करती हैं, जब लोन तुरंत चाहिए होता है. इंस्टेंट लोन ऐप्स में आपको कोई भी चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती. ये ऐप्स अनसिक्योर्ड लोन देते हैं, जो आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम पर बेस्ड होते हैं. यानी आपका क्रेडिट स्कोर और इनकम ही तय करते हैं कि आपको लोन मिलेगा या नहीं.सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली डिजिटल लोन लेते समय लोगों को सबसे ज्यादा चिंता डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी की होती है. इसलिए हमेशा भरोसेमंद बैंक या NBFC के इंस्टेंट लोन ऐप्स या वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. इन ऐप्स में यूजर-फ्रेंडली फीचर्स होते हैं, जो आपको पूरा प्रोसेस आसान और सुविधाजनक बनाकर देते हैं. इससे यूजर आसानी से लोन एप्लिकेशन के हर स्टेप को समझ पाते हैं, जिससे जरूरी जानकारी मिस नहीं होती है.प्री-अप्रूव्ड लोन्स भी मिलते हैंमनीकंट्रोल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स को लेंडिंग पार्टनर्स की मदद से पर्सनल लोन ऑफर्स देते हैं. आप यहां से 50 लाख तक का लोन 60 महीने के रीपेमेंट शेड्यूल के साथ ले सकते हैं.कुछ इंस्टेंट लोन ऐप्स क्रेडिट स्कोर, इनकम और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी ऑफर करते हैं. जिन यूजर्स का क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है, उन्हें ज्यादा अमाउंट का लोन मिलने की संभावना होती है. इससे प्रोसेस और तेज हो जाता है और लोन मिलने में देरी नहीं होती.निष्कर्षइंस्टेंट लोन ऐप्स ने आज पर्सनल लोन लेना बहुत आसान बना दिया है. कई लेंडर्स से एक साथ ऑफर मिलना, आसान प्रोसेस और जल्दी अप्रूवल इन्हें और फायदेमंद बनाते हैं. हालांकि आज भी कई डिजिटल लोन ऐप्स में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप किसी भी लोन ऐप का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी जरूर बरतें.सारांशइंस्टेंट लोन ऐप्स तेज और परेशानी मुक्त पर्सनल लोन दिलाने में काफी मददगार हैं. यहां अप्रूवल प्रोसेस आसान है और साथ ही कम डॉक्यूमेंटेशन और कोई चीज गिरवी न रखने जैसे फीचर्स इन्हें और आकर्षक बनाते हैं.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें
ट्रेंडिंग
इंस्टेंट लोन ऐप्स : फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे करें लोन ऐप्स को चेक
Market This Week : बाजार ने तोड़ा दो हफ्तों की बढ़त का सिलसिला, ट्रेड वार के चलते मार्केट टूटा लेकिन...
कनाडा में फिर भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदिग्ध हमलावर - canada indian st...
Godrej Properties ने मुंबई के वर्सोवा में खरीदी जमीन, 1,350 करोड़ रुपये का बनेगा रेजिडेंशियल प्रोजेक...
अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करे...
PPF में निवेश करने का प्लान है? तो आज शनिवार 5 अप्रैल तक कर लें निवेश, मिलेगा ज्यादा ब्याज - ppf int...
New Britain Island Earthquake: न्यू ब्रिटेन के तट पर सुबह-सुबह से कांपी धरती, 6.9 तीव्रता के लगे भूक...
PNB ग्राहक 10 अप्रैल तक निपटा लें अपना ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा फ्रीज - punjab national bank ale...
Diabetes: बांके बिहारी नाम का यह फल Blood Sugar की कर देगा छुट्टी, वजन भी रहता है कंट्रोल - diabetes...
Business Idea: सिर्फ 25,000 रुपये मे शुरू करें पोहा बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों रुपये कमाएं - bu...