मुंबई में CNG और PNG हुई महंगी, अब चुकाना होगा इतना ज्यादा दाम – cng and png price hike in mumbai check latest rate png price hike by rupees 1

7

CNG and PNG Price Hike in Mumbai: मुंबई में CNG महंगी हो गई है। अब मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सीएनजी और PNG के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। PNG यानी रसोई की पाइप गैस के लिए प्रति यूनिट 1 रुपये पहले से ज्यादा देना होगा। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने बुधवार से सीएनजी के दाम 1.5 रुपये प्रति किलो और PNG में 1 रुपये प्रति यूनिट बढ़ा दिया है। अब सीएनजी की नई कीमत 79.50 रुपये प्रति किलो हो गई है और पाइप गैस की कीमत 49 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।क्यों बढ़े दाम?MGL के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस की लागत और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत बढ़ने की वजह से गैस के दाम बढ़ाने पड़े हैं। हालांकि कंपनी का कहना है कि सीएनजी अभी भी पेट्रोल और डीजल से सस्ती है।संबंधित खबरेंपब्लिक ट्रांसपोर्ट पर असरमुंबई में करीब 3 लाख ऑटो और 20,000 टैक्सियां सीएनजी से चलती हैं। इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा गाड़ियं भी सीएनजी पर चल रही हैं। फरवरी में ही ऑटो और टैक्सी के किराए में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब फिर से दाम बढ़ने से यात्रियों को और जेब ढीली करनी पड़ सकती है।घरों की गैस भी महंगीमुंबई में 24 लाख से ज्यादा घरों में पाइप गैस का इस्तेमाल होता है। अब हर महीने गैस का बिल भी थोड़ा बढ़ेगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि पाइप गैस अब भी सुरक्षित, आरामदायक और पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प है।6 महीने में चौथी बार बढ़े दामपिछले 6 महीनों में यह चौथी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं। नवंबर और दिसंबर 2024 में भी दाम बढ़े थे और अब अप्रैल में फिर बढ़ गए। MGL का कहना है कि उनके पास 358 सीएनजी स्टेशन हैं और आगे और स्टेशन खोलने की योजना है ताकि लोगों को आसानी से गैस मिल सके।टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं? इन 3 राइडर्स से काफी फायदेमंद हो जाती है पॉलिसी

Leave A Reply

Your email address will not be published.