CNG Price Hike: सीएनजी भरवाना हुआ महंगा, अब इस भाव पर होगी टंकी फुल – indraprastha gas cng price hike 1 rupee per kg in delhi noida and ghaziabad check latest rate
CNG Price Hike: सीएनजी गैस भरवाना अब महंगा हो गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) ने राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत प्रति किग्रा एक रुपये बढ़ा दिया है। पिछले महीने राजधानी दिल्ली में एक किग्रा सीएनजी भरवाने में 76.ज09 रुपये खर्च होते थे लेकिन अब इसके लिए 77.09 रुपये खर्च करने होंगे। सीएनजी की नई खुदरा कीमतें आज 3 मई से सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई है। नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रति किग्रा सीएनजी की कीमत 84.70 रुपये से बढ़कर 85.70 रुपये हो गई है। यहां नीचे कुछ अहम शहरों में सीएनजी की खुदरा कीमतों के बारे में बताया जा रहा है।CNG Price: सिटीवाइज क्या है प्रति किग्रा भाव?Indraprastha Gas के लिए दिल्ली कितना ही अहमइंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड जितनी सीएनजी बेचती है, उसमें राजधानी दिल्ली का हिस्सा सबसे अधिक है। इसकी सीएनजी बिक्री में से करीब 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली से आता है जबकि बाकी 30 फीसदी अन्य बाजारों से आता है।