Commodiy Market: कॉपर की कीमतों में तेजी, क्रूड का सुधर रहा मूड, एक्सपर्ट्स से जानें आगे कितनी तेजी संभव – commodiy market copper prices rise crudes mood is improving know from experts how much further rise is possible
इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। US में रिकॉर्ड हाई के करीब कॉपर की कीमतें पहुंची है। US में कॉपर का भाव $5.08/पौंड के पार निकला है। मई 2024 में रिकॉर्ड $5.10 तक भाव पहुंचे। LME पर भी दाम रिकॉर्ड हाई से $1000 दूर है । मई 2024 में कॉपर का रिकॉर्ड दाम $10925 तक पहुंचे थे। MCX पर भी कॉपर 915 तक दाम पहुंचे। सप्लाई में गिरावट से कीमतों में तेजी आई। ट्रंप टैरिफ लगने की आशंका से भी दाम चढ़े।वहीं इस साल एल्युमीनियम का भाव 5% बढ़ा है। LME इन्वेंट्री गिरने से कॉपर, एल्युमीनियम की कीमतों में मजबूती आई है। चीन में कंज्यूमर खर्चें बढ़ने से भी कॉपर और एल्युमीनियम की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।कॉपर की चाल पर नजर डालें तो इस साल अब तक कॉपर का भाव 28 फीसदी चढ़ा है जबकि समय इस हफ्ते कॉपर के भाव में 4 फीसदी की तेजी आई है।क्रूड का सुधर रहा मूड?एक दिन में कच्चे तेल का भाव 2% चढ़ा है। लगातार दूसरे दिन ब्रेंट $72 के पार निकला है। WTI में भी $68 के ऊपर कारोबार कर रहा है। MCX पर भी कच्चे तेल का दाम 5900 के पार निकला है। दरअसल, अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए है । मिडिल ईस्ट संकट से भी कीमतों में तेजी आई है। OPEC+ ने 7 सदस्यों से उत्पादन घटाने को कहा है। रूस, कजाकिस्तान, इराक से उत्पादन घटाने को कहा है। इधर डॉलर में कमजोरी से भी कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।ब्रेंट का भाव 70 डॉलर के आसपास बना रहेगाएनर्जी एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ को लेकर बाजार में चिंता है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर शायद यूरोप अमेरिका के साथ नहीं है। ईरान से भी अमेरिका बातचीत करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हर हाल में क्रूड के दाम कम करना चाहता है। ब्रेंट का भाव 70 डॉलर के आसपास बना रहेगा। जब तक बाजार में कोई अनिश्चितत नहीं आती तब तक दाम नहीं चढेंगे।नरेंद्र तनेजा ने आगे कहा कि लोगों ने काफी समय तक पेट्रोल, डीजल की ऊंची कीमतें चुकाई हैं। अब जब क्रूड $70 पर आ गया है तो सरकार को टैक्स में कटौती करनी चाहिए। OMCs में न्यू जनरेशन रिफॉर्म की जरूरत है।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।