Core Sector Growth: अप्रैल में घटकर 0.5% रही कोर सेक्टर ग्रोथ, आठ महीने में सबसे कमजोर – core sector growth slows in april 2025 eight month low
Core Sector Growth April 2025: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए चिंता की खबर है। अप्रैल 2025 में देश के आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों (Core Sectors) की वृद्धि दर गिरकर सिर्फ 0.5% रह गई है, जो पिछले 8 महीनों में सबसे कमजोर प्रदर्शन है। मार्च 2025 में यह वृद्धि 4.6% थी।कौन-कौन से सेक्टर शामिल हैं?कोर सेक्टर में कुल 8 क्षेत्र आते हैं- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली। ये आठ क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में लगभग 40% योगदान करते हैं।कोर सेक्टर ग्रोथ में गिरावट क्यों?विश्लेषकों के मुताबिक अप्रैल में कई सेक्टरों में उत्पादन धीमा रहा। खासकर स्टील, सीमेंट और रिफाइनरी प्रोडक्ट्स में कमजोर मांग और सप्लाई चेन की दिक्कतों ने असर डाला है। इसके अलावा, हीटवेव और बिजली की डिमांड में अस्थिरता ने भी ग्रोथ पर दबाव डाला।